You are currently viewing 16 गेंद के स्पेल में 5 विकेट, 33 गेंद में जीता पाकिस्तान, विरोधी टीम को किया नेस्तनाबूद, lowest total पर ढेर…

16 गेंद के स्पेल में 5 विकेट, 33 गेंद में जीता पाकिस्तान, विरोधी टीम को किया नेस्तनाबूद, lowest total पर ढेर…



नई दिल्ली. पाकिस्तान ने मंगलवार को जिम्बाब्वे की टीम को नेस्तनाबूद कर डाला. नए कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में उतरी पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में पहले 57 रन पर ढेर किया. इसके बाद जीत के लिए जरूरी रन 33 गेंदों में ही ठोक डाले. इस मैच ने यूं तो रिकॉर्ड बुक के कई पन्ने बदल दिए लेकिन सबसे बुलंदी के साथ अपना नाम दर्ज कराया सूफियान मुकीम ने. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने महज 2.4 ओवर के अपने स्पेल में 5 विकेट झटक लिए. पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता.

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया.मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, लेकिन उसे ऐसा करना रास नहीं आया. पाकिस्तानी गेंदबाजों को हालांकि पहले विकेट के लिए 5 ओवर तक इंतजार करन पड़ा. लेकिन जैसे ही पहला विकेट मिला, वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज जिम्बाब्वे के बैटर्स पर भूखे शेर की मानिंद टूट पड़े. नतीजा 37 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली जिम्बाब्वे की टीम अगले 20 रन बनाने में अपने सारे विकेट गंवा बैठी.

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 12.4 ओवर की गेंदबाजी में महज 57 रन पर ढेर कर दिया. यह जिम्बाब्वे का टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे छोटा स्कोर है.

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 23:55 IST



Source link

Leave a Reply