You are currently viewing 37 छक्के… 120 गेंद पर बने 349 रन, टी20 में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या के बगैर टीम ने खड़ा कर दिया रनों का एवरेस्ट

37 छक्के… 120 गेंद पर बने 349 रन, टी20 में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या के बगैर टीम ने खड़ा कर दिया रनों का एवरेस्ट



नई दिल्ली. रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते हैं और कई नए बनते हैं. टी20 क्रिकेट में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बना डाले. जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टी20 का विश्व कीर्तिमान जिम्बाब्वे के नाम था जिसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए थे. अब टी20 में सबसे ज्यादा रनों का टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बड़ौदा के नाम हो गया.

बड़ौदा की टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के बगैर सिक्किम (Baroda vs Sikkim)  के खिलाफ उतरी थी. टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भानू ने 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.75 का रहा. चार बल्लेबाजों ने 50 या इससे ज्यादा रन बनाए. शिवालिक शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए वहीं अभिमन्यु सिंह ने 53 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर विष्णु सोलंकी 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Ind vs Aus 2nd Test: 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, 18 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी

10 साल से बटर चिकन को नहीं लगाया हाथ… विराट कोहली की फिटनेस का क्या है राज, अनुष्का ने रिवील किया टॉप सीक्रेट

बड़ौदा की ओर से 37 छक्के लगे
बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टोटल में 37 छक्के जड़े. सिक्किम के गेंदबाज बड़ौदा के बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए. इससे पहले जिम्बाब्वे और गाम्बिया वाले मैच में 27 छक्के लगे थे. उस मैच के मुकाबले बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 10 छक्के ज्यादा मारे. बड़ौदा के पांच बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा छूआ है.

263 रन से जीती बड़ौदा की टीम
बड़ौदा ने इस मैच में सिक्किम को 263 रन से हरा दिया. 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 86 रन ही बना सकी. सिक्किम की ओर से रोबिन लिम्बू ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए जबकि अंकुर ने नाबाद 18 रन की पारी खेली. सिक्किम के 3 बल्लेबाज सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू सके. बड़ौदा की ओर से महेश और एनए रथवा ने दो दो विकेट लिए.

Tags: Hardik Pandya, Krunal pandya, Syed Mushtaq Ali Trophy, World record



Source link

Leave a Reply