You are currently viewing IND vs AUS: भारत 3 बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य कर चुका है चेज, ऑस्ट्रेलिया में भी एक बार हुआ हैं कमाल

IND vs AUS: भारत 3 बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य कर चुका है चेज, ऑस्ट्रेलिया में भी एक बार हुआ हैं कमाल



नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल अभी 300 से ऊपर की लीड के साथ बल्लेबाज़ी कर रही और अभी कल 98 ओवर बाकी हैं. वैसे इस रन चेज की बात करें तो भारतीय टीम यह रन चेज कर सकती हैं क्योंकि उन्होंने इससे पहले 3 बार 300 से ज्यादा का स्कोर चेज कर चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया में तो पिछले दौरे में गाबा के मैदान पर भारत की टीम ने यह कर दिखाया था.

भारतीय टीम ने 300 से ज्यादा का टारगेट 3 बार चेज किया है. 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 403 रन का टारगेट भारत ने चेज किया था. वही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन का टारगेट भारत की टीम ने चेज किया हैं. ब्रिस्बेन के गाबा में पिछले सीरीज यानि की 2021 में 328 का टारगेट चेज हुआ था. उस मैच में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

अगुर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेस की बात करें तो भारतीय टीम 2 बार 250 से ज्यादा का टारगेट हासिल कर चुकी हैं. 1964 में मुंबई में 254 रन का टारगेट चेज हुआ था. 2003 में एडिलेड में 230 का टारगेट हासिल हुआ था. 2010 में मोहाली में 216 रन का टारगेट चेज हुआ था वही 2010 में ही बेंगलुरू में 207 रन का टारगेट चेज हुआ था.

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:16 IST



Source link

Leave a Reply