You are currently viewing Why diesel cars are popular despite restrictions:बस इन वजहों से बिक रही हैं डीजल कारें, वरना कब की हो जाती बंद, भारत में क्या है इनका फ्यूचर

Why diesel cars are popular despite restrictions:बस इन वजहों से बिक रही हैं डीजल कारें, वरना कब की हो जाती बंद, भारत में क्या है इनका फ्यूचर


नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों को देखें तो डीजल कारों को लेकर दुनियाभर की सरकारें सख्त हुई हैं. कई देशों ने तो अपने यहां डीजल कारों को अगले 5-10 साल में बंद करने का फरमान भी जारी कर दिया है. वहीं भारत सरकार भी डीजल कारों पर सख्ती दिखा रही है. डीजल कारों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि आने वाले समय में इनकी बिक्री बंद हो सकती है. एक नजरिये से देखें तो यह सच भी है क्योंकि सरकार इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी दे रही है. दूसरी ओर, सरकार की ऐसी कोई भी नीति नहीं है जो डीजल कारों की बिक्री को प्रोत्साहन दे. ऐसे में कहा जा सकता है कि डीजल कारों के लिए समय बहुत कम बचा है.

हालांकि, इसके बावजूद टाटा, महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा और किआ समेत कई कंपनियां डीजल कारें बेच रही हैं. इनकी बिक्री अच्छी होने के पीछे कुछ प्रमुख वजह हैं जिनके बारे में हम आज बात करेंगे और जानेंगे कि इनका क्या भविष्य है.

इन वजहों से डीजल कारें होती हैं खास
कई प्रतिबंधों और अधिक टैक्स के बावजूद भारतीय बाजार में आज भी डीजल कारें अच्छी संख्या में बिक रही हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह डीजल कारों का पेट्रोल कारों की तुलना में अधिक माइलेज है. इससे इनमें ईंधन की लागत कम होती है. दूसरी वजह अधिक इंजन पावर का होना है. समान मॉडल की एक डीजल कार अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में अधिक पॉवर और टॉर्क जनरटे करती है. बड़ी और भारी गाड़ियों में कंपनियां अक्सर डीजल इंजन का ही इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा डीजल इंजन अधिक टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला होता है.

इन वजहों से होती है डीजल कारों की आलोचना
दरअसल, डीजल कारें पावरफुल तो होती है लेकिन पेट्रोल की तुलना में अधिक प्रदूषण भी फैलाती हैं. डीजल कार के धुंए से अधिक मात्रा में पार्टिकुलेट मैटर और कार्बन डाइऑक्साइड निकलता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है. इस वजह से दिल्ली एनसीआर में 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को बैन कर दिया गया है.

क्या है डीजल कारों का भविष्य
सरकार प्रदूषण मुक्त भविष्य की तरफ कदम बढ़ा रही है. इस वजह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों को अधिक प्रमोट किया जा रहा है. आने वाले समय में हाइब्रिड कारों पर जोर दिया जा सकता है जिनमें ईंधन से चलने वाले इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा होता है. ये गाड़ियां बहुत कम प्रदूषण पैदा करती हैं. इसके अलावा बायोडीजल से चलने वाली गाड़ियों पर भी जोर दिया जा सकता है. बायोडीजल एक जैव ईंधन है जिसके जलने से डीजल के मुकाबले बहुत कम प्रदूषण होता है.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply