Last Updated:
Ganee Ka Ras: गर्मियों में इस खास जूस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ जाती है. लोग इसे पिना बहुत ही पसंद करते हैं.ताकि शरीर ठंडा रहे और पेट में जलन न हो.
गन्ने का जूस
हाइलाइट्स
- गर्मियों में गन्ने के रस की डिमांड बढ़ी.
- पेट की जलन और डिहाइड्रेशन से राहत देता है.
- गन्ने के दाम 50 रुपए प्रति बोझा बढ़े.
गन्ने का रस. मार्च का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अब लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगा है. इस मौसम में लोगों को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है. पसीने के द्वारा बॉडी से पानी बाहर आ जाता है. इसके साथ ही गर्मी भी टेंशन बढ़ा देती है. ऐसे में लोग अब इससे बचने के लिए जूस का सेवन कर रहे हैं और खुद को गर्मी से बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं अब लोग गन्ने का रस का सेवन अधिक करते हैं.
गर्मी से बचने के लिए लोग गन्ने का रस पी रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल गिरीडीह के लोगों का है, यहां भी गर्मी बहुत हो रही है. ऐसे में लोग गन्ने के जूस का सेवन बहुत कर रहे हैं, ताकि बॉडी को ठंडा रखा जा सके और पेट में जलन भी न हो. वहीं गर्मी से पहले, जहां गन्ने के रेट कम थे, लेकिन अब इसकी डिमांड बढ़ने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है, जो 50 रुपए प्रति बोझा बढ़ी है. गिरिडीह में ये 20 रुपए गिलास और छोटी ग्लास की कीमत 15 रुपए है. ऐसे में लोगों की भीड़ गन्ने की जूस पीने के लिए देखी जा रही है. हालांकि ये ताजा होता है. ऐसे में इसे आराम से पिया जा सकता है.
लोकल18 से बात करते हुए जूस ठेले के मालिक सद्दाम अंसारी ने कहा कि वो पिछले एक साल से खंडोली मोड़ के पास गन्ने का ठेला लगा रहे हैं. गर्मी का मौसम आ गया है ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ गई है और लोग गन्ने का सेवन कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि जहां गर्मी से पहले एक बोझे गन्ने की कीमत 400 रुपए थी, लेकिन अब ये 450 रुपए हो गई है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसकी कीमत और बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि वो ये गन्ना रांची, लातेहार से लाते हैं. इससे उनको कुछ अधिक बचत हो जाती है. वहीं जूस पीने आए एक आदमी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में वो गन्ने का रस पी रहे हैं. अब इसका ही सहारा है और टेस्ट भी अच्छा है.
Giridih,Jharkhand
March 10, 2025, 12:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



