Last Updated:
Donald Trump First Foreign Trip: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई के मध्य में सऊदी अरब की यात्रा की योजना बना रहे हैं, जो उनके दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा होगी. यह यात्रा व्यापार और निवेश के लिए महत्वपूर्ण म…और पढ़ें
राष्ट्रपति ट्रंप मई में सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं.
हाइलाइट्स
- ट्रंप मई में सऊदी अरब की यात्रा करेंगे.
- यह यात्रा व्यापार और निवेश के लिए महत्वपूर्ण है.
- ट्रंप की यह दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली विदेश यात्रा होगी.
Donald Trump First Foreign Trip: इस जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपना पहला विदेश दौरा कर सकते हैं. लेकिन, मजेदार बात यह है कि आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति अपना विदेश दौरा यूरोपीय देशों खासकर ब्रिटेन से शुरू करते हैं. लेकिन, इस बार डोनाल्ड ट्रंप तो हर एक परंपरा को तोड़ने पर उतारू हैं. ऐसे में वह इस बार न तो यूरोप जा रहे हैं और नहीं ही भारत, रूस या फिर चीन. वह एक इस्लामिक मुल्क के मेहमान बनने जा रहे हैं. वह 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद भी इसी इस्लामिक मुल्क का दौरा किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप मई के मध्य में सऊदी अरब जाने की योजना बना रहे हैं. यह उनकी दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली विदेश यात्रा होगी. यह जानकारी दो अमेरिकी अधिकारियों और राष्ट्रपति की यात्रा से जुड़े एक सूत्र ने दी है. इसको लेकर axios.com ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है.
ट्रंप की संभावित यात्रा कितनी अहम
डोनाल्ड ट्रंप का पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब चुनना दिखाता है कि उनकी सरकार और खाड़ी देशों के बीच रिश्ते कितने मजबूत हो गए हैं. खासकर व्यापार और निवेश के मामले में यह महत्वपूर्ण है. इस यात्रा की तैयारी तब हो रही है जब ट्रंप सरकार गाजा में युद्ध को रोकने और हमास से बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. अमेरिकी और इजरायली अधिकारी कहते हैं कि अभी इजरायल और सऊदी अरब के बीच रिश्ते सामान्य करने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सऊदी अरब चाहता है कि फिलिस्तीन को अपना देश बनाने के लिए एक निश्चित समय तय हो, लेकिन इजरायल की सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.
पहले क्या हुआ था?
ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी पहली विदेश यात्रा सऊदी अरब की ही की थी और वह भी मई में हुई थी.ट्रंप ने 6 मार्च को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि वह अगले डेढ़ महीने में सऊदी अरब जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं सऊदी अरब जा रहा हूं. आम तौर पर लोग पहले यूके जाते हैं. पिछली बार मैं सऊदी अरब गया था. तब उन्होंने 450 अरब डॉलर का निवेश किया था. इस बार मैंने कहा कि अगर आप अमेरिकी कंपनियों के लिए एक ट्रिलियन डॉलर (यानी चार साल में बहुत बड़ा निवेश) देंगे, तो मैं आऊंगा. उन्होंने हां कर दी, तो मैं वहां जा रहा हूँ.
पर्दे के पीछे की कहानी
पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिकी और सऊदी अधिकारियों ने इस यात्रा पर बात की. यह चर्चा सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बैठक के दौरान भी हुई. एक सूत्र ने बताया कि पहले 28 अप्रैल को यात्रा की बात थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. अब मई के मध्य में जाने की योजना है. ट्रंप सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब की यात्रा की तैयारी चल रही है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति की विदेश यात्रा की संभावना पर विचार हो रहा है. अभी कोई पक्की योजना नहीं है. जब यह तय होगी, हम बताएंगे. इस दौरान विदेशी निवेश, खाड़ी देशों से रिश्ते मजबूत करने और मध्य पूर्व में शांति की बात होगी.”
axios.com की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में सऊदी दूतावास ने कुछ नहीं कहा. यह अभी साफ नहीं है कि ट्रंप मई 2017 की तरह अरब नेताओं से मुलाकात करेंगे या क्षेत्र के अन्य देशों में भी जाएंगे. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि व्हाइट हाउस ने अभी तक इस यात्रा में इजरायल आने की बात नहीं की.



