Last Updated:
नीरज चोपड़ा ने साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में इंविटेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर आगामी डायमंड लीग की पुख्ता तैयारी कर ली है. नीरज ने फाइनल में 6 एथलीटों में पहला स…और पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने साल की शुरुआत गोल्ड मेडल से की.
हाइलाइट्स
- नीरज चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका में जीता गोल्ड
- नीरज ने 84.52 मीटर भाला फेंका
- नीरज डायमंड लीग की तैयारी कर रहे हैं
नई दिल्ली. भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सीजन की शुरुआत गोल्ड के साथ की है.नीरज इस साल पहली बार ट्रैक पर उतरे और गोल्ड जीतकर लौटे. दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में एक इंविटेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.उन्होंने पोट्व आमंत्रण ट्रैक इवेंट में 6 खिलाड़ियों में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज ने 84.52 मीटर थ्रो के साथ टॉप किया. इस टूर्नामेंट में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ थ्रो थी. नीरज ने 25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी एथलीट डॉव स्मिट को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और डॉव ही पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में 80 मीटर का थ्रो कर सके. हालांकि नीरज अपना व्यक्तिगत थ्रो नहीं कर सके. नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है. नीरज नए सीजन की तैयारी के लिए पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह 16 मई को दोहा डायमंड लीग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
5 क्रिकेटर… जो चोटिल होकर आईपीएल से हुए बाहर, किन खिलाड़ियों को मिला मौका, 1 की उम्र 17 साल
नीरज ने जनवरी में हिमानी मोर से की थी शादी
नीरज ने इस साल जनवरी में हिमाचल प्रदेश में अपनी गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से निजी समारोह में शादी की थी. इसके बाद नीरज ने सीजन की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका का रुख किया. नीरज ने अपने लंबे समय के कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज़ से अलग होकर 2025 सीजन से पहले महान जन जेलेज़नी के साथ ट्रेनिंग शुरू की है. नीरज ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि ृउन्होंने जेलेज़नी के मार्गदर्शन में कई तकनीकी पहलुओं को सुधारने का काम किया है. चेक गणराज्य के इस महान खिलाड़ी के नाम पुरुषों के भाला फेंक में सबसे लंबी थ्रो का विश्व रिकॉर्ड है जो 98.48 मीटर है.
नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर थ्रो करना है
नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर थ्रो करना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. नीरज ने बाद में अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुधारते हुए लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर की थ्रो की.इसके बाद ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में वह दूसरे स्थान पर रहे. नीरज सितंबर में टोक्यो में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनिशप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे.



