You are currently viewing डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा नामांकन अवसर

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा नामांकन अवसर


Last Updated:

Agriculture University Samastipur: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ने 2024-25 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 20…और पढ़ें

समस्तीपुरः अगर आप कृषि, ग्रामीण पर्यटन या पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर, बिहार) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस यूनिवर्सिटी की गिनती देश की प्रतिष्ठित कृषि संस्थाओं में होती है और यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है.

इस कोर्स में ले सकते हैं नामांकन
विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान समय में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने वाले कोर्स में तीन प्रमुख डिप्लोमा कोर्स—एग्री-वेयरहाउस मैनेजमेंट, एग्री-टूरिज्म मैनेजमेंट, और एग्रीकल्चर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में प्रवेश दिया जा रहा है. इन कोर्सेस में नामांकन के लिए आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री (जैसे B.Sc., B.A., BBA, B.Com आदि) होनी चाहिए. ये सभी कोर्स रोजगार-उन्मुख हैं और आज के समय में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

आवेदन का लास्ट मौका 25 अगस्त
विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिशल वेबसाइट जाकर संपर्क करें और नोटिफिकेशन चेक करें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है. इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.rpcau.ac.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर डाक या ईमेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं. साथ ही, आवेदन शुल्क का भुगतान आरटीजीएस या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए देर न करें. अगर आप अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं और देश की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए है. समय रहते आवेदन करें और अपने भविष्य को एक मजबूत शुरुआत दें. उक्त आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पब्लिकेशन में कार्य डॉक्टर राजवर्धन कुमार द्वारा दिया गया है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

वेयरहाउसिंग, टूरिज्म और पत्रकारिता में PG डिप्लोमा का मौका, सीटें लिमिटेड



Source link

Leave a Reply