Last Updated:
रूस ने यूक्रेन पर 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, कीव की सरकारी इमारत क्षतिग्रस्त हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर कड़े प्रतिबंधों की चेतावनी दी.
यूक्रेन पर रूस का अटैक देखकर ट्रंप का माथा घूम गया है.ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों से भी समर्थन की अपील की और कहा कि रूस की हरकतें वैश्विक शांति को खतरे में डाल रही हैं. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रूस ने यूक्रेन पर अभूतपूर्व हमला तेज कर दिया है. कीव में यूक्रेन सरकार की मुख्य इमारत पहली बार युद्ध के दौरान सीधे निशाने पर आई. प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने कहा कि इमारत की छत और ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हुईं और आग लग गई. यह हमला उस समय हुआ जब रूस की सेना ने एक साथ 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए.
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, नौ मिसाइलें और 56 ड्रोन देश के 37 स्थानों पर गिरे. आठ जगहों पर गिरा मलबा नागरिकों के लिए खतरा बन गया. इस हमले में चार लोगों की मौत हुई, जिनमें एक बच्चा और एक युवती भी शामिल हैं. राजधानी कीव के स्व्यातोशिन्स्की इलाके में नौ मंज़िला इमारत पर हमला हुआ. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इसे युद्ध को लंबा खींचने की सुनियोजित साज़िश करार दिया. उन्होंने कहा, यह क़त्ल है, जबकि असली कूटनीति कब की शुरू हो सकती थी. रूस जानबूझकर युद्ध बढ़ा रहा है ताकि दुनिया की राजनीतिक इच्छाशक्ति टूटे.
रूस का जवाब
रूस ने जवाब में कहा कि उनके हमलों का निशाना यूक्रेन की सैन्य और औद्योगिक सुविधाएँ थीं. उन्होंने हथियारों के गोदाम और सैन्य परिवहन नेटवर्क को नुकसान पहुँचाने का दावा किया. वहीं कीव में सरकारी भवन पर हमला प्रतीकात्मक रूप से भी बड़ा संदेश है – यह दिखाता है कि रूस अब किसी सीमा का पालन नहीं कर रहा. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि संभव है कि ड्रोन को गिराने के प्रयास में यह हमला हुआ हो, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया, “पचेर्स्क जिले में संभवतः ड्रोन गिराने के प्रयास के बाद सरकारी भवन में आग लगी.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें



