You are currently viewing त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर का बंपर आगाज, नवरात्रि पर टाटा मोटर्स की चमक, पहले दिन बिकीं 10 हजार कारें

त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर का बंपर आगाज, नवरात्रि पर टाटा मोटर्स की चमक, पहले दिन बिकीं 10 हजार कारें


Last Updated:

नवरात्रि के पहले दिन ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में करीब 10 हजार गाड़ियां बेचकर त्योहारी सीजन की शानदार शुरुआत की.

त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर का बंपर आगाज, नवरात्रि पर टाटा मोटर्स की चमकटाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन 10000 गाड़ियां बेची हैं.(Image:AI)
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन की शुरुआत में ऑटो सेक्टर में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले ही दिन करीब 10 हजार यात्री वाहन बेचकर शानदार शुरुआत की. कंपनी का कहना है कि नई जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद कीमतों में आई कमी का सीधा असर ग्राहकों की मांग पर दिख रहा है. टाटा मोटर्स के मुताबिक, नवरात्रि के पहले दिन ही देशभर में 25 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने शोरूम में आकर पूछताछ की. कंपनी ने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए वह ग्राहकों को नई दरों का पूरा लाभ और आकर्षक ऑफर्स दे रही है.

ग्राहकों की भीड़ और बढ़ी बुकिंग
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अमित कामत ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पूछताछ और बुकिंग दोनों में तेज उछाल देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि डीलरशिप पर त्योहारी भीड़ को देखते हुए कामकाज की अवधि भी बढ़ा दी गई है ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके. कंपनी के लोकप्रिय मॉडल नेक्सन और पंच की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है.

त्योहारों में नई उम्मीदें
कंपनी का कहना है कि बुकिंग और सप्लाई की तैयारी मजबूत है और वह इस त्योहारी सीजन में नए बिक्री रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. टाटा मोटर्स के साथ-साथ अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने भी त्योहारी सीजन की जोरदार शुरुआत की है. मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले दिन 30 हजार गाड़ियां बेचीं, जबकि हुंदै मोटर इंडिया ने 11 हजार वाहनों की बिक्री दर्ज की. इससे साफ है कि ग्राहकों की खरीदारी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और ऑटो सेक्टर त्योहारी सीजन में नई उड़ान भरने के लिए तैयार है.

बाजार में आई नई रौनक
नवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार पर ऑटो सेक्टर में आई मांग से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में बिक्री और ज्यादा तेज हो सकती है. टाटा मोटर्स सहित अन्य कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर और आकर्षक स्कीमें पेश कर रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक कार बिक्री का ग्राफ और ऊंचाई पर जाएगा.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर का बंपर आगाज, नवरात्रि पर टाटा मोटर्स की चमक



Source link

Leave a Reply