Last Updated:
Bullet New Price: त्योहारी सीजन में अगर आप भी फेवरेट बुलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सबसे सही समय है. नई जीएसटी के बाद कीमत में बंपर छूट मिल रही है.
कोरबा : केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी में किए गए रिफॉर्म अब लागू हो चुके हैं. इसका प्रभाव बाजारों में भी दिखने लगा है. खासकर टू व्हीलर बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. दरों में हुई कटौती के बाद से ही शोरूम में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. कोरबा के रॉयल एनफील्ड कंपनी के शोरूम में लगातार ग्राहकों की भीड़ बनी हुई है. जीएसटी में हुए बदलाव के कारण से गाड़ियों की बिक्री बढ़ गई है.
कीमत अब 1,62,161 रुपए
सृष्टि ने आगे बताया कि रॉयल एनफील्ड की बटालियन का पुराना शोरूम प्राइस 1,76,625 रुपए था जिसकी कीमत अब 1,62,161 रुपए हो गया है जिसमें ग्राहक को अब 15,908 रुपए की बचत हो रही है. वही हंटर रिबेल ब्लू की पुरानी प्राइस 1,81,750 था जिसकी कीमत अब 1,66,883 हो गई इसमें भी ग्राहक को 16,414 रुपए की बचत हो रही है.बुलेट के स्टैंडर्ड मॉडल की प्राइस 201700 रुपए था जिसकी अब शोरूम प्राइस 1,85,000 हो गई है जिसमें कुल 18,000 रुपए की बचत हो रही है। वही इन दोनों सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली goan classic bullet का शोरूम प्राइस 2,40,000 था जो कि अब मात्र 217000 में ग्राहक के लिए उपलब्ध है इसमें सीधे 21,000 की बचत ग्राहक को हो रही है.
जीएसटी कटौती के बाद से ऑटोमोबाइल की बाजार में तेजी आई है. खासकर प्रत्येक वर्ष दशहरा से लेकर दिवाली तक ऑटोमोबाइल का बाजार खूब चमकता है और इसी समय सबसे ज्यादा बाइकों की बिक्री होती है. ऐसे में दिवाली धनतेरस दशहरा में मिलने वाली तरह-तरह के ऑफर के बावजूद जीएसटी कटौती होने से जो राहत लोगों को मिला है उससे बाजार मे रौनक बढ़ी है.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें



