Agency:एजेंसियां
Last Updated:
America News: अमेरिका की पूर्व कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो ने ट्रंप प्रशासन की भारत नीति पर हमला बोला . उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ बड़ी गलती कर रहे हैं. अमेरिका फर्स्ट नहीं बल्कि अकेला अमेरिका बन गया है.”
पूर्व अमेरिकी कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा, ट्रंप प्रशासन भारत के साथ बड़ी गलती कर रहा है. (फाइल फोटो AFP)वॉशिंगटन: अमेरिका की पूर्व कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की भारत नीति और वैश्विक व्यापार संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका “भारत के साथ बड़ी गलती कर रहा है” और ट्रंप की ‘America First’ नीति को ‘America Alone’ में बदल देना एक “विनाशकारी गलती” साबित हो रही है.
रायमोंडो ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रंप सरकार की नीति ने अमेरिका के सभी सहयोगियों को नाराज कर दिया है. उन्होंने कहा, “अमेरिका फर्स्ट एक बात है, लेकिन अकेला अमेरिका यह खतरनाक सोच है.”
‘We’re making a big mistake with India. The Trump administration has pissed off all our allies. America First is one thing. America Alone is a disastrous policy,’ says former US Commerce Secretary Gina Raimondo pic.twitter.com/xSxx29V3dt



