Last Updated:
Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम आम लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन है, जिसमें आप बहुत कम रकम से शुरुआत कर सकते हैं और गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर लोगों को 8.2 फीसदी तक सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. इन स्कीम की दरें सरकार तय करती है.

अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो रिस्क से बचना चाहते हैं और गारंटीड रिटर्न पाना पसंद करते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. ये सरकारी गारंटी वाली स्कीम्स 8.2 फीसदी तक सालाना ब्याज देती हैं.

<strong>पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) –</strong> देश की सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड 7.1% सालाना ब्याज देती है. इसमें निवेश 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है और इसकी मियाद 15 साल होती है.

<strong>सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) –</strong> बेटियों के लिए खास स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना 8.2% का सालाना रिटर्न देती है. इसमें निवेश 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है और यह 21 साल में मैच्योर होती है.

<strong>किसान विकास पत्र (KVP) –</strong> किसान विकास पत्र में निवेश 115 महीनों में डबल हो जाता है. इस योजना में ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है.

<strong>महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र –</strong> महिलाओं के लिए बनी स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 7.5% ब्याज देती है. इसमें मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है और इसकी अवधि 2 साल की है.

<strong>नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) –</strong> नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए 7.7 फीसदी सालाना ब्याज कमा सकते हैं. यह 5 साल में मैच्योर होती है.

<strong>नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट –</strong> इसमें 1 से 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है और ब्याज दर 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी तक है.

<strong>नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट –</strong> इसमें 1 से 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है और ब्याज दर 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी तक है.



