You are currently viewing Health tips : बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन, पोते की उम्र वाले कहेंगे भैय्या – Uttar Pradesh News

Health tips : बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन, पोते की उम्र वाले कहेंगे भैय्या – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Amla benefits : अगर आप भी अपनी फिटनेस या रूखी स्किन को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता मत कीजिए. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सेवन करने से आपकी रूखी स्किन चमक उठेगी. शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी और आप बुढ़ापे में भी जवान दिखने लगेंगे.

LOCAL 18

बड़े, बुजुर्ग और युवा सभी आयु वर्ग के लोगों को आंवले का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए. रायबरेली की आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. आप घर में आंवले का मुरब्बा या चटनी बनाकर, सुखाने के बाद सुपारी के रूप में, पाउडर बनाकर इसका प्रतिदिन सेवन कर सकते हैं.

LOCAL 18

आंवला औषधीय गुणों से भरपूर है और आसानी से सभी जगह मिल भी जाएगा. यह हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. प्रतिदिन इसका सेवन करने से शारीरिक कमजोरी तो दूर होती ही है, त्वचा भी चमकने लगती है. बुढ़ापा जल्दी नहीं आता.

LOCAL 18

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक, आंवला हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होती है, जो त्वचा और दांतों के लिए काफी गुणकारी है.

LOCAL 18

प्रतिदिन 2 ग्राम आंवले का सेवन करने से हमारा शरीर फिट रहता है. आयुर्वेद में कफ, वात और पित्त तीनों ही रोगों के लिए आंवला बेहद फायदेमंद माना गया है.

LOCAL 18

एंटीऑक्सीडेंट औषधीय होने से आंवला सर्वगुण संपन्न है. इसका सेवन करने से हमारे शरीर में कमजोरी हो या खून की कमी, या त्वचा संबंधी बीमारी, जल्द ही ठीक हो जाती है.

LOCAL 18

आयुर्वेद में भी इसके महत्त्व के बारे में बताया जाता है. कैंसर जैसी बीमारी में यह बहुत करगार साबित होता है. आयुर्वेद में कैंसर से पीड़ित लोगों को आंवले के सेवन की सलाह दी जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन



Source link

Leave a Reply