You are currently viewing Job camp in Bhojpur on 1 December Kalyan Jewellers offers 57 jobs

Job camp in Bhojpur on 1 December Kalyan Jewellers offers 57 jobs


Last Updated:

Job camp in Bhojpur: भोजपुर जिला नियोजनालय में 1 दिसंबर को कल्यान ज्वेलर्स द्वारा 57 पदों पर भर्ती के लिए जॉब कैंप लगेगा. जिसमें 10वीं पास से स्नातक युवा शामिल हो सकते हैं. कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियोजनालय परिसर में लगाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 14 हजार से 25 हजार तक वेतन दिया जाएगा.

ख़बरें फटाफट

भोजपुर: जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. उनको रोजगार देने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय भोजपुर की ओर से 1 दिसम्बर (सोमवार) को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश की प्रसिद्ध कंपनी कल्याण ज्वेलर्स द्वारा कुल 57 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

इस संबंध में जिला नियोजनालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियोजनालय परिसर में लगाया जाएगा. अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है. इस जॉब कैंप में 10वीं पास से लेकर स्नातक तक की योग्यता वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. नियोजन पदाधिकारी के अनुसार जिले में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस कैंप में 18 से 28 वर्ष तक के महिला और पुरुष बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती, ये होगी सैलरी
कल्याण ज्वेलर्स द्वारा निम्नलिखित पदों पर चयन किया जाएगा. सेल्समैन को 25,000 रुपये मासिक, सेल्समैन ट्रेनी को 15,000 रुपये मासिक, ऑफिस बॉय को 14,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होगी. अभ्यर्थियों को ऑन-द-स्पॉट नौकरी मिलने का अवसर रहेगा.

क्या-क्या दस्तावेज लाना होगा?
कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे. आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल व छायाप्रति), बायोडाटा (Resume), पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नियोजनालय निबंधन प्रमाण पत्र शामिल है. जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का निबंधन नहीं हुआ है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. साथ ही नियोजनालय में भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध है.

युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील
नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस जॉब कैंप में भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं. इससे पढ़ाई पूरी करते ही युवाओं को नौकरी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. जिले में बेरोजगारी दर कम करने में मदद मिलेगी. जॉब कैंप में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है. उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू देकर नौकरी हासिल कर सकते हैं.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homecareer

कल्याण ज्वेलर्स में 57 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से स्नातक तक को मौका



Source link

Leave a Reply