You are currently viewing VIDEO: महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, पवेलियन जा रही थी कीवी बैटर, अंपायर ने रोका तो चढ़ गया हरमनप्रीत पारा

VIDEO: महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, पवेलियन जा रही थी कीवी बैटर, अंपायर ने रोका तो चढ़ गया हरमनप्रीत पारा


नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप 2024 में जमकर बवाल हुआ. कीवी बैटर को रन आउट नहीं देने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गुस्सा हो गईं. वह लाइव मैच में दोनों अंपायर से बहस करने लगीं. इतना ही नहीं बाउंड्री के बाहर भारतीय टीम के कोच भी थर्ड अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद कुछ मिनटों तक खेल रूका रहा. हरमनप्रीत कौर फील्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थीं, वह फील्ड अंपायर के बाद बाउंड्री के नजदीक खड़े थर्ड अंपायर से भी जाकर उलझ गईं. वहां पर भारतीय टीम के कोच अमोल मजूमदार भी अंपायर से बात कर रहे थे. हालांकि बाद में टीम इंडिया शांत हुई और आगे का खेल शुरू हुआ.

न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में अमेलिया केर (Amelia Kerr) रन आउट होकर पवेलियन जा रही थीं. इसके बाद अंपायर ने केर को वापस बुला लिया. दीप्ति शर्मा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर अमेलिया केर ने शॉट खेला. केर ने सोफी डिवाइन के साथ दौड़कर एक रन पूरा कर लिया. इसके बाद कीवी बैटर्स दूसरे रन के लिए दौड़ीं, तभी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने गेंद को विकेटकीपर रिचा घोष की ओर फेंका. रिचा ने गिल्लियां बिखेर दीं. तक केर क्रीज के अंदर नहीं पहुंची थीं. भारतीय कप्तानने आउट की अपील की और केर पवेलियन भी जाने लगी. तभी अंपायर ने केर को वापस बुला लिया. क्योंकि अंपायर ने उसे डेड बॉल करार दिया क्योंकि दीप्ति अपना ओवर पूरा कर अंपायर से कैप ले चुकी थीं. इसलिए अंपायर का कहना था कि अगर ये रन भी होता तो नहीं माना जाता.

द रॉक, ट्रिपल एच और जॉन सीना में कौन है सबसे ज्यादा अमीर, किसके पास है कितनी संपत्ति, कहां कहां से करते हैं कमाई

कौन है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी, खूबसूरती के सामने कई ऐक्ट्रेस भरती हैं पानी, बर्थडे पर यूं किया विश





Source link

Leave a Reply