You are currently viewing महिला समूह की चमकी किस्मत, बेल-अंबाड़ी के जूस से बढ़ाई कमाई

महिला समूह की चमकी किस्मत, बेल-अंबाड़ी के जूस से बढ़ाई कमाई



Business Tips: महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कृषि विभाग के सहयोग से बेल और अंबाड़ी का जूस तैयार करने का एक अनूठा प्रयास किया है, जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक है. इस प्रयास से न केवल महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित कर रहा है. राजनांदगांव के ‘संस्कारधानी महिला कृषक अभिरुचि समूह’ द्वारा इस जूस का उत्पादन किया जा रहा है, जिसकी स्थानीय बाजार में अच्छी मांग है. (रिपोर्टः सूर्यकांत/ राजनांदगांव)



Source link

Leave a Reply