You are currently viewing SA vs SL: बवूमा किला लड़ाते रहे, उधर कुमारा ने लगा दी दक्षिण अफ्रीका की लंका, 18 साल में पहली बार…

SA vs SL: बवूमा किला लड़ाते रहे, उधर कुमारा ने लगा दी दक्षिण अफ्रीका की लंका, 18 साल में पहली बार…


नई दिल्ली. डब्ल्यूटीसी फाइनल में नजरें गड़ाए दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार तो तब बड़ा झटका लगा जब श्रीलंका ने पहले टेस्ट में उसे 191 रन पर समेट दिया. बारिश से प्रभावित इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा के अलावा एक भी बैटर 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. कप्तान बवूमा ने 70 रन की पारी खेली. अफ्रीकी टीम ने 117 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद कपतन बवूमा ने संघर्ष करते हुए अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहला टेस्ट मैच डरबन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 80 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के कारण खेल रद्द कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. मैच के पहले दिन 28 रन पर नाबाद रहने वाले तेम्बा बवूमा ने दूसरे दिन भी अच्छी बैटिंग की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला.

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका टेस्ट में ऐसा क्या हुआ कि ऑस्ट्रेलिया हुआ गदगद्, भारत का फाइनल का रास्ता भी होगा आसान

117 रन पर 7 विकेट गंवाने वाली अफ्रीकी टीम के लिए बवूमा ने वियान मुल्डर (9) और केशव महाराज (24) के साथ मिलकर 165 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर बवूमा को असिथ फर्नांडो ने लाहिरू कुमारा के हाथों कैच करवा दिया. इसके बाद केशव महाराज और कैगिसो रबाडा (15) ने अपनी टीम को 191 रन तक पहुंचाया.

यह श्रीलंका के खिलाफ 18 साल में दक्षिण अफ्रीका का पहली पारी में सबसे कम स्कोर है. श्रीलंका ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका को कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में 169 रन पर ढेर कर दिया था.

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में अहम है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. अभी पॉइंट टेबल में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया कतई नहीं चाहेगा कि इस मैच में नतीजा आए. वह चाहेगा कि यह मैच बेनतीजा रहे यानी ड्रॉ हो जाए. अगर यह मैच ड्रॉ होता तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना रहेगा.

Tags: South africa, Temba Bavuma



Source link

Leave a Reply