Last Updated:
Job Camp In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में नौकरी का सुनहरा मौका है. 12 दिसंबर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन होने वाला है. इस कैंप में Paytm Service Pvt Itd. Muzaffarpur में 40 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका मिलेगा. इसमें 18-35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
मुजफ्फरपुरः अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा असवर मिला है. 12 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 40 पदों पर बहाली होगी. यह शिविर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में 12 दिसंबर 2025 शुक्रवार को गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन, मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित की जाएगी. यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इस जॉब कैंप में Paytm Service Pvt Itd. Muzaffarpur द्वारा field Excutive के पद पर अभ्यर्थियों को चयन किया जायेगा.
इस शिविर में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए. इस शिविर में मिलने वाले रोजगार की वेतन 16 हजार 666 रुपए प्रति माह होगी. इसके साथ ही PF, ESIC आदि की सेवा दी जाएगी. इस नौकरी का कार्य क्षेत्र मुजफ्फरपुर में होगा. इस शिविर में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 12वीं पास होनी चाहिए.
12 दिसंबर को पहुंचे यहां
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ 12 दिसंबर 2025 को नियोजनालय परिसर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं.
यहां पर निबंधन अनिवार्य
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए आवेदकों को NCS Portal पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. जो इच्छुक अभ्भार्थी नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे किसी कार्य दिवस को नियोजनालय में आकर अपना निबंधन करा सकते है, अथवा NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वयं Job Seekers के रूप में ऑनलाइन निबंधन कर सकते है. NCS Portal पर ऑनलाइन निबंधन निशुल्क है. यह शिविर खासकर उन युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है, जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर को हाथ से न जाने दें.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


