You are currently viewing Russia Ukraine War Peace Talks: Putin Trump की रणनीति और Ceasefire पर चर्चा

Russia Ukraine War Peace Talks: Putin Trump की रणनीति और Ceasefire पर चर्चा


Last Updated:

Russia Ukraine War News: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर शांति वार्ता जारी है. अमेरिका, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप ने युद्ध समाप्ति के लिए अप्रैल तक की समयसीमा तय की, लेकिन संघर…और पढ़ें

क्या पुतिन मानेंगे ट्रंप की बात? रूस के साथ मीटिंग से पहले US का बड़ा बयान

सोमवार को रूस और अमेरिका के बीच बातचीत होगी.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता जारी
  • ट्रंप चाहते हैं ईस्टर तक युद्ध खत्म हो
  • कीव में रूसी ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत

मॉस्को: रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की बात चल रही है. सोमवार को इससे जुड़ी एक महत्वपूर्ण मीटिंग अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों में होने वाली है. इससे पहले रविवार को यूक्रेन और अमेरिका में मीटिंग हुई. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि मीटिंग में ऊर्जा फैसिलिटी और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की सुरक्षा से जुड़ी चर्चा हुई. इस बीच, अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इस युद्ध को खत्म करने की संभावना को लेकर आशा व्यक्त की. विटकॉफ ने रविवार को फॉक्स न्यूज से कहा, ‘मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति चाहते हैं. सोमवार को इसमें एक महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिलेगी. स्वाभाविक रूप से हम पूर्ण युद्धविराम की ओर बढ़ेंगे.’

इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को कब तक बंद करने की उम्मीद कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप चाहते हैं कि लड़ाई ईस्टर यानी 20 अप्रैल तक बंद हो जाए. लेकिन ट्रंप की ओर से युद्ध खत्म करने की डेडलाइन पहले भी बढ़ चुकी हैं, जिससे सवाल उठता है कि पुतिन आखिर इसे लेकर कितने गंभीर हैं. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में यहां तक कहा था कि उनके राष्ट्रपति बनने के पहले दिन ही शांति हो जाएगी.

यूक्रेन ने बातचीत पर क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रविवार की वार्ता में उनके देश का प्रतिनिधिमंडल पूरे रचनात्मक तरीके से काम कर रहा है. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तेम उमेरोव ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसी बातचीत का उद्देश्य न्यायपूर्ण शांति को करीब लाने और सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करना है. पुतिन ने पिछले सप्ताह ट्रंप के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था कि रूस और यूक्रेन एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर 30 दिनों के लिए हमले रोकें. लेकिन इस बातचीत के बाद ही दोनों पक्षों ने लगातार हमले की जानकारी दी, जिससे युद्धविराम पर संदेह पैदा हो गया.

यूक्रेन पर ड्रोन हमला
यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रात भर हुए रूसी ड्रोन हमले में कीव में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई. इसमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. हमले के कारण राजधानी की ऊंची-ऊंची इमारतों में आग लग गई और पूरे शहर में काफी नुकसान हुआ. वहीं रूसी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उनके एयर डिफेंस ने देश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाने वाले 59 ड्रोन को मार गिराया. हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई.

homeworld

क्या पुतिन मानेंगे ट्रंप की बात? रूस के साथ मीटिंग से पहले US का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply