You are currently viewing Trump Tariffs News Today Live Updates | US China Tariff War | US China Trade War | Donald Trump Xi Jinping News | टैरिफ वॉर | ट्रंप टैरिफ लाइव अपडेट | अमेरिका चीन ट्रेड वॉर | अमेरिका चीन टैरिफ न्यूज़

Trump Tariffs News Today Live Updates | US China Tariff War | US China Trade War | Donald Trump Xi Jinping News | टैरिफ वॉर | ट्रंप टैरिफ लाइव अपडेट | अमेरिका चीन ट्रेड वॉर | अमेरिका चीन टैरिफ न्यूज़


Live now

Last Updated:

Trump Tariff News Live: टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन में जंग छिड़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने बाकी देशों को 90 दिन की फौरी राहत दी है. हालांकि, बुधवार को रिकॉर्ड उछाल के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के …और पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ ने यह क्या कर डाला! 6% तक लुढ़के टेस्ला के शेयर, US में हाहाकार

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की जंग.

Trump Tariff News Today Live Updates: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर तनातनी बरकरार है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीनी उत्पादों पर टैरिफ को 125% तक बढ़ा दिया. हालांकि, गुरुवार को वाइट हाउस ने साफ किया है कि चीन पर टोटल टैरिफ 125% नहीं, बल्कि 145% है. चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयात पर 84% रिटैलियेटरी टैरिफ लागू कर दिया. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की यह रणनीति ‘जनता का समर्थन नहीं जीत पाएगी और आखिरकार फेल हो जाएगी.’ चीन ने साफ किया कि वह लड़ाई नहीं चाहता, लेकिन अमेरिका की धमकियों से डरेगा नहीं. हालांकि, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के लिए दरवाजा खुला है और अमेरिका से ‘आपसी सम्मान’ और ‘विन-विन सहयोग’ के आधार पर हल निकालने की उम्मीद है. इस बीच, ट्रंप ने 75 देशों के लिए टैरिफ में 90 दिनों की छूट दी है, लेकिन चीन को इससे बाहर रखा गया है. ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही एक अच्छा समझौता होगा. ट्रंप के एलान के बाद वैश्विक बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Trump Tariff News LIVE: अमेरिकी बाजारों में तगड़ी गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजारों ने आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. कल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ में फौरी राहत के बाद बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. आज अनिश्चितता के चलते शेयरों में गिरावट, कंपनियां टैरिफ राहत के असर को समझने में जुटी हैं. टेस्ला के शेयर 6% लुढ़के, क्योंकि कंपनी चीन से आयातित पुर्जों पर निर्भर है. एप्पल, एनवीडिया जैसी अन्य आयात-आधारित कंपनियां भी लाल निशान में हैं.

Trump Tariff News: ‘टैरिफ पर अमेरिका को 15 देशों से ऑफर’

अमेरिका को दुनिया के करीब 15 देशों से व्यापार शुल्क (टैरिफ) को लेकर स्पष्ट डील प्रस्ताव मिले हैं. यह जानकारी व्हाइट हाउस के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने दी है. नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक हैसेट ने कहा कि यह 90 दिनों की टैरिफ स्थगन योजना (reciprocal tariff pause) “सौहार्दपूर्ण बातचीत” पर आधारित है और उसी के तहत ये प्रस्ताव आए हैं. हैसेट ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में कई विश्व नेता व्हाइट हाउस आएंगे.’ उन्होंने बताया कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने जानकारी दी है कि करीब 15 देशों ने अमेरिका को स्पष्ट रूप से टैरिफ डील के प्रस्ताव दिए हैं, जिनका अमेरिका अध्ययन कर रहा है. इन प्रस्तावों की समीक्षा के बाद यह तय किया जाएगा कि क्या इन्हें राष्ट्रपति को पेश किया जाना चाहिए.

US China Tariff LIVE: चीन ने अन्य देशों से संपर्क साधा

अमेरिका द्वारा चीनी सामानों पर 125% टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने यूरोपीय संघ (EU) और आसियान देशों के साथ संपर्क बढ़ाकर एक संयुक्त अमेरिका-विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने EU अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से फोन पर बातचीत की. वाणिज्य मंत्री वांग वेंताओ ने आसियान देशों और EU व्यापार आयुक्त से बात की. चीन ने अमेरिकी टैरिफ को ‘डब्ल्यूटीओ नियमों का उल्लंघन’ बताया है.

Trump Tariff News LIVE: EU ने जवाबी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने घोषणा की कि यूरोपीय संघ (EU) अमेरिका के खिलाफ प्रतिशोधी टैरिफ लगाने पर 90 दिनों का विराम देगा. यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ पॉज के बाद आया है, जिसमें उन्होंने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर शुल्क घटाकर 10% कर दिया है.

Trump Tariff News LIVE: ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोला चीनी मीडिया?

ट्रंप की नरमी के बावजूद चीन ने अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर 84% टैरिफ लगाकर जवाब दिया है. पीपुल्स डेली ने अमेरिका की नीति को ‘टैरिफ बुलीइंग’ करार दिया और कहा कि चीन ने बीते आठ वर्षों में संघर्ष से सबक लिया है और वह लचीलापन रखता है. वाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि चीन पर दबाव की रणनीति अभी खत्म नहीं हुई है. ट्रंप ने अंत में कहा, ‘यह एक नेगोसिएशन है, और इसमें लचीलापन ज़रूरी होता है. हम एक ऐसा समझौता करेंगे जो सभी के लिए निष्पक्ष हो.’

Trump Tariff News LIVE: ट्रंप को अब भी समझौते की उम्मीद, बोले – शी जिनपिंग स्मार्ट हैं, डील होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता अब भी संभव है, भले ही दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव चरम पर है. ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर टैरिफ 125% तक बढ़ा दिए हैं, जिससे टकराव और गहराता दिख रहा है. वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए उन्हें ‘दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों में से एक’ बताया और कहा, ‘हम एक अच्छा समझौता करेंगे.’ उन्होंने संकेत दिया कि वह शी से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं और कहा, ‘एक समय आएगा जब हमें चीन से फोन कॉल आएगा और सब कुछ तेजी से आगे बढ़ेगा.’

homeworld

ट्रंप के टैरिफ ने यह क्या कर डाला! 6% तक लुढ़के टेस्ला के शेयर, US में हाहाकार



Source link

Leave a Reply