You are currently viewing Putin Trump Reaction Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ आए दुनिया के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप व्लादिमीर पुतिन का फुल सपोर्ट ग्लोबल रिएक्शन

Putin Trump Reaction Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ आए दुनिया के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप व्लादिमीर पुतिन का फुल सपोर्ट ग्लोबल रिएक्शन


Last Updated:

Pahalgam Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आतंकी संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली. अमेरिका, रूस, इटली समेत कई देशों ने हमले की न…और पढ़ें

पहलगाम हमले के बाद भारत नहीं पड़ा अकेला, दोस्त ट्रंप-पुतिन का फुल सपोर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप और पुतिन ने भारत को पूरा समर्थन दिया.

हाइलाइट्स

  • पहलगाम हमले में 28 लोगों की मौत हुई
  • अमेरिका और रूस ने हमले की कड़ी निंदा की
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया

नई दिल्ली/वाशिंगटन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस हमले ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकवाद को एक बार फिर दुनिया के सामने रख दिया है. लेकिन इस संकट की घड़ी में भारत अकेला नहीं है. भारत के दोस्त और उन देशों के नेता भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इसमें दो ऐसे देश भी हैं, जो किसी भी आतंकी हमले के बाद आतंकियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और आतंकियों को कठोर सजा देने का समर्थन जताया.

डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘कश्मीर से आई खबर बेहद परेशान करने वाली है. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अद्भुत लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है.’





Source link

Leave a Reply