Last Updated:
Los Angeles Riot Live News: लॉस एंजेलिस में चल रहे प्रदर्शनों ने उग्र रूप धारण कर लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां 2000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड वहां तैनात किए हैं, वहीं कैलिफोर्निया स्टेट के गवर्नर ने ट्र…और पढ़ें
लॉस एंजेलिस में तैनात हुए 4100 नेशनल गार्ड. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- लॉस एंजेलिस में 4100 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात.
- गवर्नर ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया.
- ट्रंप ने संघीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सैनिक भेजे.
Los Angeles Protest Live: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है. अब शहर में तैनात सैनिकों की कुल संख्या 4100 से अधिक हो गई है. यह कदम संघीय संपत्तियों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इससे पहले पेंटागन ने लगभग 700 मरीन की तैनाती की थी, जो संघीय संपत्तियों की सुरक्षा में मदद करेंगे.
लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारी और पुलिस अभी भी आमने-सामने हैं. अभी आर्ट्स डिस्ट्रिक्ट और लिटिल टोक्यो इलाकों में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए फ्लैश बैंग और रबर की गोलियां चलाईं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उन पर चीजें फेंकी थीं. देश भर में ICE (इमिग्रेशन और कस्टम्स इनफोर्समेंट) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों को काबू करने में जुटी पुलिस. (Credit- Reuters)
आपको याद दिला दें लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया राज्य में है, जिसकी सीमाएं मैक्सिको से लगती हैं. मैक्सिको के जरिए बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी यहां पहुंचते हैं. यही कारण है कि जब छापेमारी की गई तो बवाल मच गया. एक्स पर दंगों से जुड़े चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अराजकता फैली हुई है. दंगारोधी गियर पहने एजेंटों को भीड़ को हटाने के प्रयास में फ्लैश-बैंगिंग ग्रेनेड का इस्तेमाल करते देखा गया.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें



