रविवार, 29 जून को अमेरिका के उत्तरी इडाहो की पहाड़ियों से उठते धुएं के बीच जो नज़ारा सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था. एक जंगल में आग बुझाने पहुंचे दो फायरफाइटर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में घटनास्थल के पास एक संदिग्ध शख्स की लाश और उसके पास एक बंदूक भी मिली. कोटनई काउंटी के शेरिफ़ ने पुष्टि की है कि फायरफाइटर्स और पुलिसकर्मी पर स्नाइपर की तरह गोली चलाई गई. माना जा रहा है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई, ताकि फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स को फंसाकर उन पर हमला किया जा सके.



