Last Updated:
Sawan Somwar 2025 Laddu Gopal: सावन माह शिव के साथ साथ भगवान श्रीकृष्ण (लड्डू गोपाल) के लिए भी विशेष रूप से उत्सवमय और भक्तिपूर्ण होता है. क्योंकि यह माह सावन की एकादशी से लेकर जन्माष्टमी तक श्रीकृष्ण लीला से ज…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सावन सोमवार को लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार करें.
- लड्डू गोपाल को हरे या पीले रंग की पोशाक पहनाएं.
- सावन में ठाकुरजी को झुला झुलाना शुभ माना जाता है.
लड्डू गोपाल के लिए विशेष पोशाक चुनें
सावन सोमवार के दिन लड्डू गोपाल के लिए नई पोशाक चुनें. सावन मास में लड्डू गोपाल को हरे या पीले रंग की पोशाक पहनाना उत्तम माना जाता है. लड्डू गोपाल की पोशाक प्रकृति से जुड़ी हुई जैसे फूलों व पत्तियों वाले डिजाइन बेहद सुंदर लगते हैं. अगर ऐसी पोशाक बहुत मंहगी है तो सिंपल सी पोशाक पर गोटा, लेस, मोती-सितारे और मोरपंख लगाकर सुंदर लुक दे सकते हैं.

फूलों से बने आभूषण पहनाएं
वस्त्रों के साथ साथ लड्डू गोपाल के लिए नए आभूषण भी जरूर लाएं. इन दिनों फूलों से बने आभूषण पहनाना बहुत शुभ माना जाता है. बाजार में लड्डू गोपाल के लिए फूलों की डिजाइन वाली ज्वैलरी भी मिलती है, जो आप खरीदकर ला सकते हैं. आप लड्डू गोपाल की बांसुरी और मुकुट पर नया मोरपंख लगा सकते हैं.
सावन सोमवार के दिन लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कराएं. इसके बाद पूरे शरीर पर गोपी चंदन से लेप करें और उसको सूखने दें. जब चंदन सूख जाए तो गंगाजल और साफ पानी की मदद से उन्हें स्नान कराएं. अब लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें. सबसे पहले काजल लगाए और माथे पर वैष्णव तिलक लगाएं. इसके बाद गले, पेट, पीठ पर चंदन लगाएं. ठाकुरजी को बांसुरी अर्पित करें और मोगरा का इत्र लगाएं.

सावन में ठाकुरजी को झुलाएं झुला
सावन मास में हर रोज ठाकुरजी को झुला झुलाना बहुत शुभ माना जाता है. बाजार में ठाकुरजी के लिए सुंदर सुंदर झुला मिल जाते हैं. झूले पर फूल-पत्तियां लगाकर अच्छा बना सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन में हर रोज ठाकुरजी को झूला झुलाने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और सुख संपदा बनी रहती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें



