You are currently viewing Sawan Somwar 2025 Laddu Gopal: घर में हैं लड्डू गोपाल तो हर सावन सोमवार को ऐसे करें श्रृंगार, कान्हा और शिवजी की हमेशा रहेगी कृपा

Sawan Somwar 2025 Laddu Gopal: घर में हैं लड्डू गोपाल तो हर सावन सोमवार को ऐसे करें श्रृंगार, कान्हा और शिवजी की हमेशा रहेगी कृपा


Last Updated:

Sawan Somwar 2025 Laddu Gopal: सावन माह शिव के साथ साथ भगवान श्रीकृष्ण (लड्डू गोपाल) के लिए भी विशेष रूप से उत्सवमय और भक्तिपूर्ण होता है. क्योंकि यह माह सावन की एकादशी से लेकर जन्माष्टमी तक श्रीकृष्ण लीला से ज…और पढ़ें

घर में हैं लड्डू गोपाल तो हर सावन सोमवार को ऐसे करें श्रृंगार, मन होगा खुश

हाइलाइट्स

  • सावन सोमवार को लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार करें.
  • लड्डू गोपाल को हरे या पीले रंग की पोशाक पहनाएं.
  • सावन में ठाकुरजी को झुला झुलाना शुभ माना जाता है.
सावन का महीना चल रहा है और हर दिन इस मास का बेहद खास माना जाता है. इस पूरे मास में वर्षा के साथ भक्ति भी बरसती है और हर चीज का खास ध्यान रखना होता है. सावन मास में एक तरह जहां शिव भक्ति नजर आती है, वहीं दूसरी तरफ घर में मौजूद लड्डू गोपाल की कई तरह से सेवा की जाती है. सावन सोमवार के दिन उनका विशेष श्रृंगार और पूजन अत्यंत फलदायी और सुख-शांति देने वाला माना गया है. इस मास के सोमवार के दिन लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना और श्रृंगार का खास ध्यान रखा जाए तो आपको भगवान शिव के साथ कान्हाजी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

लड्डू गोपाल के लिए विशेष पोशाक चुनें
सावन सोमवार के दिन लड्डू गोपाल के लिए नई पोशाक चुनें. सावन मास में लड्डू गोपाल को हरे या पीले रंग की पोशाक पहनाना उत्तम माना जाता है. लड्डू गोपाल की पोशाक प्रकृति से जुड़ी हुई जैसे फूलों व पत्तियों वाले डिजाइन बेहद सुंदर लगते हैं. अगर ऐसी पोशाक बहुत मंहगी है तो सिंपल सी पोशाक पर गोटा, लेस, मोती-सितारे और मोरपंख लगाकर सुंदर लुक दे सकते हैं.

Laddu Gopal Seva Niyam

फूलों से बने आभूषण पहनाएं
वस्त्रों के साथ साथ लड्डू गोपाल के लिए नए आभूषण भी जरूर लाएं. इन दिनों फूलों से बने आभूषण पहनाना बहुत शुभ माना जाता है. बाजार में लड्डू गोपाल के लिए फूलों की डिजाइन वाली ज्वैलरी भी मिलती है, जो आप खरीदकर ला सकते हैं. आप लड्डू गोपाल की बांसुरी और मुकुट पर नया मोरपंख लगा सकते हैं.

ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
सावन सोमवार के दिन लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कराएं. इसके बाद पूरे शरीर पर गोपी चंदन से लेप करें और उसको सूखने दें. जब चंदन सूख जाए तो गंगाजल और साफ पानी की मदद से उन्हें स्नान कराएं. अब लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें. सबसे पहले काजल लगाए और माथे पर वैष्णव तिलक लगाएं. इसके बाद गले, पेट, पीठ पर चंदन लगाएं. ठाकुरजी को बांसुरी अर्पित करें और मोगरा का इत्र लगाएं.

Laddu Gopal Seva Niyam

सावन में ठाकुरजी को झुलाएं झुला
सावन मास में हर रोज ठाकुरजी को झुला झुलाना बहुत शुभ माना जाता है. बाजार में ठाकुरजी के लिए सुंदर सुंदर झुला मिल जाते हैं. झूले पर फूल-पत्तियां लगाकर अच्छा बना सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन में हर रोज ठाकुरजी को झूला झुलाने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और सुख संपदा बनी रहती है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homedharm

घर में हैं लड्डू गोपाल तो हर सावन सोमवार को ऐसे करें श्रृंगार, मन होगा खुश



Source link

Leave a Reply