Last Updated:
F 15 Emergency Landing: हिंद महासागर में नेवल सपोर्ट फैसिलिटी डिएगो गार्सिया से उड़ान भरने वाले एक F-15E स्ट्राइक ईगल का पहिया उड़ान के दौरान गायब हो गया. इसके बाद विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई.
अमेरिकी फाइटर जेट की एमरजेंसी लैंडिंग. (AI Generated)हाइलाइट्स
- अमेरिकी फाइटर जेट F-15E की एमरजेंसी लैंडिंग हुई.
- F-35 के क्रैश के बाद F-15E का पहिया उड़ान में गायब हुआ.
- भारत के लिए अमेरिकी फाइटर जेट्स की विश्वसनीयता पर सवाल.
अमेरिका और भारत के बीच जिस F-35 को खरीदने की खींचतान चल रही है, उसी फाइटर जेट सीरीज के एक और विमान F-15E की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. कुछ दिन पहले ही F-35 बिना युद्ध के ही क्रैश हो गया था और अब F-15E का पहिया उखड़ गया, वो भी हवा में. ऐसे में एक बार फिर से ये सवाल उठने लगा है कि अमेरिका के फाइटर जेट्स कितने विश्वसनीय हैं, जिनकी खरीदारी के लिए वो भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों पर दबाव डाल रहा है.
गायब हुआ F-15E का पहिया
अमेरिकी फाइटर जेट के साथ हुआ ये हाल के दिनों में दूसरा हादसा है. ये हादसा हिंद महासागर में नेवल सपोर्ट फेसिलिटी डिएगो गार्सिया से उड़ान भरने वाले F-15E के साथ हुआ. इस स्ट्राइक ईगल का पहिया उड़ान के दौरान गायब हो गया और बाद में ये डिएगो गार्सिया के फ्लाइट लाइन पर मिला. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पहिया कैसे और क्यों अलग हुआ, न ही यह बताया गया कि रफ लैंडिंग के बाद F-15 की स्थिति कैसी है. अमेरिकी वायुसेना ने इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी और इसकी सुरक्षा जांच जारी है. F-15E स्ट्राइक ईगल एडवांस, डबल इंजन वाला, मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे मैकडॉनेल डगलस ने विकसित किया है.

अमेरिकी फाइटर जेट की एमरजेंसी लैंडिंग.
F-35 हुआ था क्रैश
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें



