You are currently viewing The Beast Limousine । Trump Putin in The Beast । Trump Putin Meeting । Trump Putin Alaska Summit । Putin Aurus Limousine । Trump The Beast । ट्रंप ने ‘द बीस्ट’ में बैठने बुलाया तो पुतिन ने छोड़ी अपनी लिमोजिन, अलास्का में जो हुआ दुनिया देखती रह गई

The Beast Limousine । Trump Putin in The Beast । Trump Putin Meeting । Trump Putin Alaska Summit । Putin Aurus Limousine । Trump The Beast । ट्रंप ने ‘द बीस्ट’ में बैठने बुलाया तो पुतिन ने छोड़ी अपनी लिमोजिन, अलास्का में जो हुआ दुनिया देखती रह गई


Last Updated:

Trump Putin in The Beast: अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक पर दुनिया की नजरें हैं. पुतिन ने ट्रंप की बख़्तरबंद गाड़ी ‘द बीस्ट’ में सफर किया, जो हैरान करने वाला था. दोनों नेताओं की दोस्ताना बातचीत शुरू हो चुकी…और पढ़ें

ये क्या हुआ.. ट्रंप ने 'बीस्ट' में बैठने बुलाया तो पुतिन ने छोड़ी अपनी लिमोजीनबीस्ट में एक साथ नजर आए व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप.
अलास्का. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हो रही बैठक पर पूरी दुनिया की नजर है. लेकिन इन दो महाशक्तियों के मिलन से पहले ही अलास्का की धरती पर ऐसा कुछ हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि वो जो अपनी आंखों से देख रहे हैं वो सपना है या हकीकत.

दरअसल, द्विपक्षीय वार्ता के लिए अलास्का पहुंचने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी ऑरस लिमोज़ीन की बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बख़्तरबंद गाड़ी ‘द बीस्ट’ में सफ़र किया. रूसी सरकारी मीडिया आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि ट्रंप ने पुतिन को अपनी गाड़ी में आने का न्योता दिया और रूसी राष्ट्रपति ने हामी भर दी. इसके बाद दोनों एक ही गाड़ी में साथ नजर आए, जो दुनिया के लिए हैरान करने वाला नजारा था.





Source link

Leave a Reply