Last Updated:
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत सात देशों के बीच युद्ध रोके. व्यापार के जरिए तनाव कम किया और सात नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की.

भारत ने लगातार किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है. ट्रंप ने शनिवार को अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टीट्यूट फाउंडर के डिनर में कहा, ‘विश्व मंच पर, हम फिर से ऐसे काम कर रहे हैं जिनके लिए हमें एक स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है जैसा पहले कभी नहीं हुआ. हम शांति समझौतों को बना रहे हैं, और हम युद्धों को रोक रहे हैं. इसलिए हमने भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धों को रोका.’ उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचें. और आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका- व्यापार के माध्यम से. वे व्यापार करना चाहते हैं. और मुझे दोनों नेताओं का बहुत सम्मान है. लेकिन जब आप उन सभी युद्धों को देखते हैं जिन्हें हमने रोका है. बस इसे देखें. भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, आर्मेनिया-अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो. हमने सभी को रोका. और 60 प्रतिशत को व्यापार के कारण रोका.’
ऑपरेशन सिंदूर से हिल गया पाकिस्तान
ट्रंप मांग रहे सात नोबेल पुरस्कार
ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि अगर वह रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा, ठीक है, सात अन्य के बारे में क्या? मुझे प्रत्येक के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.’ तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप रूस और यूक्रेन को रोकते हैं, सर, आपको नोबेल मिलना चाहिए.’ मैंने कहा कि मैंने सात युद्धों को रोका है. वह एक युद्ध है, और वह बड़े हैं.’ इससे पहले उन्होंने कहा था, कि उनका मानना था कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करना आसान होगा क्योंकि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनके अच्छे संबंध है, लेकिन वह उनसे निराश हैं.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



