Last Updated:
Dumka Rojgar Mela 2025 : झारखंड के दुमका जिले में 4 अक्टूबर 2025 को श्रम नियोजन विभाग द्वारा जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में 690 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

अगर आप झारखंड से हैं और आप 10वीं पास हो चुके हैं साथ ही आपकी उम्र 18 साल से भी ज्यादा हो चुकी है. अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आपके लिए बेहद खुशखबरी है. क्योंकि दुमका जिला में 690 अभ्यर्थियों के लिए यह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल, श्रम नियोजन विभाग दुमका की तरफ से 4 अक्टूबर 2025 को जिले में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के बारे में जानकारी पाकर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इच्छुक अभ्यर्थियों का झारखंड के किसी भी नियोजनालय मे निबंधन कराना जरूरी है.

भर्ती कैंप में कुल चार कंपनियां शामिल हो रही हैं. आत्मासम्मान फाउंडेशन दिल्ली, सायनोवागियर एंड ट्रांसमीशन वेस्ट बंगाल,एमआरएफ लिमिटेड गोवा दहेज़ तथा फ्रेंम इंडस्ट्रीज तमिलनाडु.इन सभी कंपनियों में अलग-अलग पदों के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली गई है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

पहली कंपनी आत्मासम्मान फाउंडेशन दिल्ली ने पैकर के 40 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें योग्यता जो छात्र छात्राएं 10वीं पास है. उनके लिए है. 10वीं पास और उम्र 18 से 35 वर्ष हो. वहीं, वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 20,500 रुपये तक वेतन मिलेगा. छात्र छात्राओं को जॉब झारखंड मे नहीं, बल्कि जॉब लोकेशन बेंगलुरू और गोवा रखी गई है.

दूसरी कंपनी सायनोवा गियर ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड वेस्ट बंगाल है, जिसमे कई पद जैसे असेंबली ट्रेनी, लाइन ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर और मशीन ऑपरेटर शामिल है. इसके लिए कुल 250 पद हैं. इन पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा या स्नातक रहने वाला है. वहीं, इसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है. वहीं, इसके लिए वेतन 15300 रुपये और जॉब लोकेशन गुजरात के राजकोट शामिल है.

तीसरी कंपनी एमआरएफ लिमिटेड गोवा दहेज़ ने अपरेंटिस ट्रेनी के पद पर बहाली निकाली गयी है. वहीं, इसके लिए 200 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों पर विशेष रूप से 18 से 26 वर्ष की महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर योग्यता की बात करें, तो योग्यता बाहरवीं या आईटीआई सभी ट्रेड शामिल है. वहीं, 17,500 रुपये वेतन रहने वाला है और नियुक्ति गोवा में होगी.

इसी प्रकार एफआईईएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडु कंपनी में भी अपरेंटिस ट्रेनी के पद पर बहाली की गयी है. वहीं, 200 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता बाहरवीं, आईटीआई या डिप्लोमा होनी चाहिए. वही इसके लिए उम्र सीमा 18 से 26 वर्षरखा गया है. इसके लिए कंपनी ने 18,500 रुपये वेतन निर्धारित किया है, जबकि पोस्टिंग तमिलनाडु के होसुर में होगी.

भर्ती कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ दस्तावेज साथ लाना जरुरी होगा. कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा तथा रोजगार पंजीकरण कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. यह भर्ती कैंप का आयोजन दुमका मे 4 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट मे दुमका नियोजनालय परिसर में किया जाएगा.



