You are currently viewing चाय-समोसे के पैसे बचाइए! 55 की उम्र पर 28 लाख पक्के, जानें पोस्ट ऑफिस की 10 % रिटर्न वाली ये स्कीम – Uttar Pradesh News

चाय-समोसे के पैसे बचाइए! 55 की उम्र पर 28 लाख पक्के, जानें पोस्ट ऑफिस की 10 % रिटर्न वाली ये स्कीम – Uttar Pradesh News


गाजीपुर : अक्सर लोग निवेश के लिए बैंक एफडी या शेयर बाजार को चुनते हैं, लेकिन बहुत कम लोग पोस्ट ऑफिस की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) जैसी योजनाओं के बारे में जानते हैं. गाज़ीपुर के निवेश सलाहकार गौरव यादव बताते हैं कि ये दोनों योजनाएं सरकार द्वारा संचालित होने के कारण सबसे सुरक्षित लाइफ इंश्योरेंस और निवेश विकल्प मानी जाती हैं. इसमें लगभग 10% तक कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है, यानी ब्याज पर भी ब्याज बढ़ता है. इसी वजह से लंबी अवधि में रिटर्न काफी ज्यादा हो जाता है.

गौरव यादव बताते हैं कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारियों, कुछ श्रेणियों के प्राइवेट कर्मचारियों, ग्रेजुएट और प्रोफेशनल लोगों के लिए बनाई गई योजना है. यह वर्ग स्थिर आय और सुरक्षित निवेश की तलाश में रहता है, इसलिए PLI उनके लिए भरोसेमंद विकल्प बन जाता है. दूसरी ओर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें किसान, मजदूर, छोटे काम-धंधों से जुड़े परिवार और गांव में रहने वाले लोग शामिल होते हैं.

लंबी अवधि में मिलेगा ज्यादा फायदा
यह योजना उन जरूरतमंद परिवारों को कम प्रीमियम में बीमा सुरक्षा और बचत दोनों उपलब्ध कराती है. दोनों योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी मासिक किस्त बेहद कम होती है, जबकि बदले में बीमा कवरेज और बचत का दोहरा फायदा मिलता है. गौरव यादव बताते हैं कि ज्यादातर सरकारी कर्मचारी 10-15 साल की पॉलिसी चुनते हैं, क्योंकि इस अवधि में कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा अधिक मिलता है और रिटर्न भी काफी बेहतर मिलता है, जिससे भविष्य के लिए एक मजबूत आर्थिक सुरक्षा तैयार होती है।

30 साल पर 3 गुना रिटर्न
गौरव की उम्र अभी 25 साल है. वह हर महीने ₹2,456 जमा करते हैं, जो जीएसटी हटने के बाद लगभग ₹2,350 रह जाता है. वह बताते हैं कि मोदी सरकार द्वारा PLI पर जीएसटी हटाया जाना उनके लिए बड़ा फायदा साबित हुआ, इसलिए उन्होंने आत्मविश्वास के साथ 30 साल का प्लान चुना. गौरव के मुताबिक, जब वह 55 साल के होंगे, तो उन्हें इस योजना से लगभग ₹28 लाख की राशि मिलेगी. जबकि उनका कुल निवेश करीब ₹8.9 लाख ही होगा. यानी तीन गुना से भी अधिक रिटर्न.

छोटी मासिक बचत से तगड़ा फायदा
गौरव बताते हैं कि अगर महीने में 500 से 2,500 रुपए भी बच जाते हैं, तो PLI या RPLI सबसे सुरक्षित और फायदेमंद सेविंग ऑप्शन है. उनका कहना है कि सरकारी नौकरी करने वाले लोग आमतौर पर 55–60 साल की उम्र तक नौकरी करते हैं, और तब यह पॉलिसी उनके लिए रिटायरमेंट के बाद एक मजबूत आर्थिक सहारा बन जाती है. वहीं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले, मजदूरी करने वाले या कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) बिल्कुल उपयुक्त है, क्योंकि इसकी योजनाएं खासतौर पर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. लंबे समय वाली पॉलिसी में न केवल प्रीमियम कम लगता है, बल्कि रिटर्न भी बेहद शानदार मिलता है.यह योजना किसी भी परिस्थिति में आर्थिक सुरक्षा देती है, और छोटी-सी मासिक बचत भी भविष्य में बड़ी पूंजी में बदल सकती है.



Source link

Leave a Reply