You are currently viewing बिहार में यहां लगेगा बंपर रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, सैलरी होगी 26000 रुपये

बिहार में यहां लगेगा बंपर रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, सैलरी होगी 26000 रुपये


Last Updated:

Bihar West Champaran Rojgaar Mela: पश्चिम चंपारण में 11 दिसंबर 2025 को जिला नियोजनालय रोजगार मेले का आयोज किया जा रहा है, जिसमें NCS पोर्टल रजिस्ट्रेशन वाले युवा 11000 से 26000 रुपये सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

26000 महीना वाली नौकरी! बिहार में यहां लगेगा बंपर रोजगार मेलाप्रतीकात्मक तस्वीर 

पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, जिला नियोजनालय पश्चिम चंपारण की तरफ से गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को जिला नियोजनालय के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वो सभी इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्हें रोजगार की तलाश है. ध्यान रहे कि भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इसलिए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. वो इसे फटाफट कर लें.

11 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला

जिले के नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी बताती हैं कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जिला नियोजनालय लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में 11 दिसंबर को भी एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम के 4.00 बजे तक तक रोजगार मेले में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

26000 रुपये मिलेगी सैलरी

बकौल अधिकारी रोजगार मेले में निजी नियोजक द्वारा विभिन्न पदों जैसे ग्राहक मित्र, सिनियर ग्राहक मित्र पर कार्य करने के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. कंपनी की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को 11000 से लेकर 26000 रुपए तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा. जहां तक बात कार्यक्षेत्र की है, तो चयनित अभ्यर्थियों को पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण समेत मुजफ्फरपुर समेत कई जिले दिए जाएंगे.

ये कागजात लाना है अनिवार्य

इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ रिज्यूम, बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह जरूरी रूप से लाना है. तय तारीख पर वो सभी कागजों के साथ सुबह 11 बजे जिला नियोजनालय भवन में उपस्थित हो सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के नंबर 06254-295737 पर संपर्क कर सकते हैं.

About the Author

authorimg

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें

homecareer

26000 महीना वाली नौकरी! बिहार में यहां लगेगा बंपर रोजगार मेला



Source link

Leave a Reply