You are currently viewing Sarkari Job: 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, फटाफट करें अप्‍लाई

Sarkari Job: 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, फटाफट करें अप्‍लाई


Assam Irrigation Department Jobs: असम सिंचाई विभाग (Assam Irrigation Department) ने सब आर्डिनेट इंजीनियर (Subordinate engineer grade civil ), जूनियर असिस्‍टेंट, (junior assistant distric level ), सेक्‍शन असिस्‍टेंट (secion assistant ), पॉवर पम्‍प ऑपरेटर (Power pump opreater ) और प्राइमरी इनवेस्‍टीगेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके तहत कुल 643 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अभ्‍यर्थियों इसके लिए असम सिंचाई विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://irrigation.assam.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बस उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन के पहले नोटिफिकेशन को अच्‍छी तरह पढ़ लें. फॉर्म में गड़बड़ी होने पर अप्‍लीकेशन फॉर्म रद्द भी हो सकता है.

इस डायरेक्‍ट लिंक से करें अप्‍लाई  

एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन: 

सब आर्डिनेट इंजीनियर (Subordinate engineer grade civil ): किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए.

सब आर्डिनेट इंजीनियर ग्रेड 1  मैकेनिकल (Subordinate Engineer, Grade I (Mechanical):  किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से दो या तीन साल मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा होना चाहिए.

सेक्‍शन असिस्‍टेंट (secion assistant ): किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 12वीं पास होना चाहिए.

ये होनी चाहिए: 
इन पोस्‍ट पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया: 
इस पोस्‍ट पर उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

रिजर्व बैंक में लीगल और असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, करें चेक
IIT दिल्‍ली के बाद अब DU भी मांगेगा पुराने छात्रों से डोनेशन, जानें वजह
Sarkari Naukari: एयर इंडिया में हो रही भर्ती,2.25 लाख होगी सैलरी, पढ़ें डिटेल

Tags: Government job, Government jobs



Source link

Leave a Reply