You are currently viewing Trump wants to hold election in ukraine during war with russia says may be Zelenskyy will win why good news for putin

Trump wants to hold election in ukraine during war with russia says may be Zelenskyy will win why good news for putin


Last Updated:

खुद को ‘पीस किंग’ साबित करने पर तुले Donald Trump से Russia-Ukraine जंग खत्म नहीं हो पा रही है. इस नाकामी को किसी तरह कामयाबी में बदलने के लिए ट्रंप, कमजोर यूक्रेन पर दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने शांति समझौते में पहले ही Zelenskyy को बड़ा झटका दे दिया है और अब ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. हालांकि, ट्रंप का नया प्लान Putin के लिए गुड न्यूज है.

जेलेंस्की के 'तख्तापलट' वाला दांव, ट्रंप का प्लान सुनकर ठहाके मारेंगे पुतिनयूक्रेन में चुनाव करवाना चाहते हैं ट्रंप

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली है, तब घमंड उनके सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ थोप कर ट्रंप उन्हें बुली करने पर उतर आए और अब उन्होंने यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन के ख्वाब देखने शुरू कर दिए हैं. ट्रंप ने जिस जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर साथ निभाने का वादा किया, उन्हीं को सत्ता से उखाड़ फेंकने का प्लान तैयार कर लिया है. ट्रंप का नया ऐलान सुनकर जेलेंस्की के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. हालांकि, रूस के लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.

यूक्रेन में क्या करना चाहते हैं ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में पॉलिटिको को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने यूक्रेन में जेलेंस्की की सत्ता उखाड़ फेंकने का प्लान बना लिया है, ट्रंप ने इस प्लान की पहली झलक देते हुए कहा है कि रूस से चल रही जंग के बीच भी यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव होने चाहिए. ट्रंप ने कहा ‘मेरा मानना है कि अब चुनाव करवाने का वक्त आ चुका है. ये लोग जंग को इस्तेमाल करके चुनाव पर होल्ड लगा रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि यूक्रेन के लोगों के पास चुनने का मौका होना चाहिए’. हालांकि, उन्होंने जेलेंस्की के फिर से राष्ट्रपति बनने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा ‘हो सकता है कि जेलेंस्की चुनाव जीत जाएं’.

‘नफरत की वजह से नहीं हो पा रही डील’

ट्रंप का कहना है कि रूस-यूक्रेन जंग का हल नहीं निकलने के पीछे एक वजह ये भी है कि जेलेंस्की और पुतिन के बीच बहुत नफरत है. ट्रंप ने कहा ‘ये दोनों एक एक दूसरे से बहुत नफरत करते हैं और ये मुसीबत की एक वजह है. इसी कारण से दोनों के बीच में कोई डील करवाना मुश्किल हो रहा है’. ट्रंप से सवाल किया गया कि लगभग चार सालों से चल रही इस जंग में कौन हारा है, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2022 से शुरू हुई इस जंग में यूक्रेन ने अपने कई इलाके रूस के हाथों खो दिए हैं.

क्या है ट्रंप का पीस प्लान?

बता दें कि ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच जंग खत्म करवाने के लिए एक शांति समझौाता तैयार कर लिया है. जिसकी शर्तों पर जेलेंस्की राजी नहीं हो रहे हैं और यूरोपियन यूनियन से ट्रंप के ऊपर प्रेशर बनवा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप ने जेलेंस्की को कुछ इलाके रूस को देकर जंग खत्म करने की सलाह दी है, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मानने से इनकार कर दिया है. ट्रंप का मानना है कि इस जंग में रूस, यूक्रेन पर हावी है.

homeworld

जेलेंस्की के ‘तख्तापलट’ वाला दांव, ट्रंप का प्लान सुनकर ठहाके मारेंगे पुतिन



Source link

Leave a Reply