You are currently viewing ‘नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया’, न्यूयॉर्क में मेगा शो में बोले PM मोदी

‘नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया’, न्यूयॉर्क में मेगा शो में बोले PM मोदी


न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजीयम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है. लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है. अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी धरती पर भारत माता की जय. जब मैं किसी पद पर नहीं था, तब भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट में दौरा कर चुका था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी आपके स्नेह को समझता था, अब भी समझता हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सब को राष्ट्रदूत कहता हूं. आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है. आप 7 समंदर पार आए, लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराई से मां भारती को दूर कर सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक बनकर और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं. भाषा अनेक हैं लेकिन भाव एक है और वो भाव है भारतीयता. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जो त्याग करते हैं, वो ही भोग पाते हैं. हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 22:06 IST



Source link

Leave a Reply