अमेरिका के कई राज्यों में बगैर वोटर कार्ड वोट डाल सकते हैंअमेरिका के 50 राज्यों में वोटर्स के लिए नियम अलग अलग कई जगह वोटर्स के लिए नियम बहुत सख्त, अपराधियों के लिए नियम
अमेरिका में 5 नवंबर को प्रेसीडेंट के लिए चुनाव होने वाले हैं. उस दिन अमेरिका में करीब 16 करोड़ मतदाता अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे. 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में वोट डाले जाएंगे. उसी दिन शाम से रिजल्ट भी आने शुरू हो जाएंगे. वैसे अमेरिका में आमतौर पर वोटर्स के लिए वोटर कार्ड लाना जरूरी होता है लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां बगैर वोटर कार्ड या जरूरी दस्तावेज के भी आप वोट डाल सकते हैं.
हम आपको बताएंगे ये राज्य कौन से हैं और वहां ऐसा नियम क्यों है. हम आपको ये भी बताएंगे कि अमेरिका वोट डालने के लिए मतदाताओं को आमतौर पर कौन से डाक्युमेंट दिखाने होते हैं. वहां इसके क्या नियम हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका में, ऐसे कई राज्य हैं जहाँ मतदाता बिना किसी पहचान पत्र के अपना मत डाल सकते हैं. यानि इस बार जब इन राज्यों के वोटर्स वोट डालने जाएंगे तो उन्हें केवल अपना नाम बताना होगा, जिसको वोटर लिस्ट में देखा जाएगा. बस इसके बाद वो अपना वोट डाल सकते हैं. इस तरह के राज्यों की संख्या 15 है.

ये 15 राज्य कौन से हैं
कैलिफ़ोर्निया, हवाई, इलिनोइस, मेन, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, नेवादा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यू यॉर्क, ओरेगन, पेंसिल्वेनिया, वर्मोंट और वाशिंगटन डीसी.
इन राज्यों में अधिकांश मतदाता बिना किसी पहचान पत्र के मतदान कर सकते हैं. हां कुछ से पहचान पत्र मांगा जा सकता है, यदि वो पहली बार मतदान कर रहे हैं तो. उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी जैसे राज्यों में पहली बार डाक से वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले मतदाताओं को अपने नाम और पते के साथ यूटिलिटी बिल या बैंक स्टेटमेंट जैसे किसी प्रकार का पहचान पत्र दिखाने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसा इसलिए हुआ कि वोट डालने की प्रक्रिया आसान हो सके.
कई राज्यों ने बदले वोटर आईडी नियम
2020 के चुनाव के बाद से कई राज्यों ने मतदाता पहचान-पत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों में बदलाव किए हैं.
अमेरिका में वोट बैलेट बॉक्स से ही डाले जाते हैं. रिजल्ट की प्रक्रिया वोटिंग के तुरंत बाद शुरू हो जाती है. (Image generated by Leonardo AI)
अर्कांसस – एक नया कानून बनाया गया है जो मतदाताओं के लिए पहचान-पत्र दिखाने के बजाय पहचान सत्यापित करने के लिए हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के विकल्प को खत्म करता है. मतदाताओं को अब मतदान केंद्रों में एक फोटो पहचान-पत्र प्रस्तुत करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया तो उनके वोटों की गणना तब तक नहीं की जाएगी, जब तक वो एक तय समय सीमा में पहचान-पत्र प्रस्तुत नहीं करते.
इदाहो –राज्य ने सख्त मतदाता पहचान-पत्र कानून लागू किए हैं, जिसके तहत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान-पत्र की जरूरत होगी.
मिसौरी – अर्कांसस की तरह मिसौरी में भी अब मतदाताओं को मतदान करते समय राज्य द्वारा जारी फोटो पहचान-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.
मोंटाना – इस राज्य ने भी अपनी मतदाता पहचान-पत्र नियम को कड़ा कर दिया है, जिसमें अब मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य है.
नेब्रास्का – नवंबर 2022 में मतदाताओं द्वारा स्वीकृत एक संवैधानिक संशोधन के बाद नेब्रास्का में भी नए फोटो आईडी की जरूरत होगी.
उत्तरी कैरोलिना – उत्तरी कैरोलिना सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2018 और 2019 से पहले से अवरुद्ध फोटो आईडी कानूनों को लागू करने की अनुमति दी है, जो 2023 के अंत में नगरपालिका चुनावों के साथ शुरू हुआ.
ओहियो – ओहियो ने पहचान के मौजूदा रूपों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं, उन्हें राज्य या संघीय सरकारों द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र तक सीमित कर दिया है.
व्योमिंग – इस राज्य ने पिछले चुनाव चक्र के बाद से नए मतदाता पहचान कानून भी बनाए हैं.
अमेरिका में कई राज्यों में वोट डालने से संबंधित नियम बदले हैं. पहले वहां अपराधयाफ्ता किसी भी व्यक्ति को वोट डालने के लिए दो साल का इंतजार करना होता था, जो अब खत्म कर दिया गया है. (Image generated by Leonardo AI)
किन राज्यों में ढील
मिसिसिपी – राज्य ने अपनी मतदाता पहचान को आसान किया है, अब किसी भी प्रकार के पहचान पत्र को “वैध” माना जा सकता है.
नेब्रास्का – पहले अपराधियों के मतदान वोटिंग राइट बहाल करने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ता था. इसे बदल दिया गया है. इसका मतलब ये है कि एक बार जब व्यक्ति पैरोल सहित अपनी सजा पूरी कर लेता है, तो वह तुरंत मतदान कर सकता है.
अमेरिका के अलग राज्यों में अलग नियम
संयुक्त राज्य अमेरिका में मतदाता पहचान कानून हर राज्य में अलग हैं. ये काफी बहस का विषय रहे हैं.
फोटो पहचान पत्र जरूरी – अर्कांसस, जॉर्जिया, इंडियाना, कंसास, मिसिसिपी, ओहियो, टेनेसी, विस्कॉन्सिन.
– इन राज्यों में वोटर्स को सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. यदि उनके पास यह नहीं है, तो उन्हें वोट देने की अनुमति जरूर मिलेगी लेकिन उनका वोट एक सीलबंद लिफाफे में अलग रख दिया जाएगा. कुछ घंटों की समय सीमा के भीतर ही उन्हें पहचान पत्र लाकर दिखाना होगा.
फोटो पहचान पत्र मांगा जा सकता है- अलबामा, फ्लोरिडा, इडाहो, लुइसियाना, मिशिगन, मिसौरी, मोंटाना, नेब्रास्का, रोड आइलैंड, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, टेक्सास
– मतदाताओं से फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है, लेकिन यदि उनके पास कोई फोटो पहचान पत्र नहीं है, तो उनके पास वैकल्पिक विकल्प वाले दस्तावेज अगर हैं तो वोट डालने दिया जाएगा.
जहां फोटो आईडी की जरूरत नहीं – नॉर्थ डकोटा, व्योमिंग
– यहां मतदाता गैर-फ़ोटो पहचान पत्र जैसे कि उपयोगिता बिल या बैंक स्टेटमेंट दिखा दें, जिसमें उनके नाम और पता हों तो वोट डाल सकते हैं.
किसी आईडी या दस्तावेज की जरूरत नहीं – कैलिफ़ोर्निया, हवाई, इलिनोइस, मेन, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, नेवादा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, ओरेगन, पेंसिल्वेनिया, वर्मोंट, वाशिंगटन डी.सी.
– अधिकांश मतदाता बिना कोई पहचान पत्र प्रस्तुत किए मतदान कर सकते हैं; हालांकि, पहली बार मतदान करने वाले या बिना पहचान पत्र प्रदान किए पंजीकृत होने वाले मतदाताओं से किसी प्रकार का पहचान पत्र मांगा जा सकता है.
अमेरिका में आनलाइन वोटिंग नहीं होती. वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जाना होता है. बैलेट बॉक्स में वोट डाले जाते हैं.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, United States, United States (US), United States of America, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:16 IST



