
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया की पीएम 11 के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में सरफराज खान को कुछ ओवरों के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी. क्योंकि ऋषभ पंत ने कुछ समय के लिए आराम मांगा था. जब सरफराज विकेटकीपिंग कर रहे थे तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हनो जैकब्स को आउट देने की मांग की. क्योंकि हनो जैकब्स ने दो बार गेंद को हिट किया था.
दरअसल, नियमों के अनुसार बल्लेबाज को तकनीकी रूप से गेंद को दो बार मारने की अनुमति नहीं है. अगर वह विकेट की ओर जाती गेंद को छोड़ता है तो ऐसी स्थिति में अंपायर उसे आउट दे देगा. लेकिन अगर वहां आउट होने की कोई संभावना नहीं है फिर भी बल्लेबाज गेंद को हिट करता है तो ऐसी स्थिति में अंपायर उसे आउट नहीं देगा.” ठीक ऐसा ही इस मैच में भी हुआ.



