
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ महज 44 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. श्रीलंका बेहतरीन शुरुआत के बाद मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बारे में सोच रहा था. लेकिन रियान रिकल्टन के इरादे कुछ और ही थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए 28 वर्षीय रिकल्टन ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को बैकफुट से फ्रंट फुट पर ला दिया. दक्षिण अफ्रीका ने रिकल्टन के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट है. अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट जीता था. अब उसका इरादा दूसरा टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने का है. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत लेता है तो उसे फाइनल खेलने के लिए अपने अगले दो टेस्ट में से सिर्फ एक जीतना होगा. दूसरी ओर, अगर श्रीलंका यह मैच हारा तो डब्ल्यूटीसी फाइनल की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:41 IST



