You are currently viewing किसी ने सिर पर उगाई फसल तो किसी ने 45 किलो रुद्राक्ष पहनकर खींचा ध्यान, महाकुंभ में दिखा साधुओं का जलवा – News18 हिंदी

किसी ने सिर पर उगाई फसल तो किसी ने 45 किलो रुद्राक्ष पहनकर खींचा ध्यान, महाकुंभ में दिखा साधुओं का जलवा – News18 हिंदी


06

News18

छोटू दादू बाबा: असम में ‘छोटा दादू’ के नाम से मशहूर गंगापुरी बाबा जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं. 57 वर्षीय, जिसकी ऊंचाई 3 फीट 8 इंच है, ने नौ साल की उम्र में भिक्षुत्व को गले लगा लिया. तब से, उन्होंने अपना जीवन अघोरा साधना को समर्पित कर दिया है, श्मशान में गहन ध्यान और तपस्या का अभ्यास किया है. महाकुंभ में ये भी लोगों का ध्यान आकर्षिक कर रहे हैं.  (Image- News18)



Source link

Leave a Reply