You are currently viewing Health Tips: हमेशा जवान बने रहने के लिए खाएं यह फल, बालों और त्वचा के लिए है रामबाण, स्किन करती रहेगी ग्लो

Health Tips: हमेशा जवान बने रहने के लिए खाएं यह फल, बालों और त्वचा के लिए है रामबाण, स्किन करती रहेगी ग्लो


Last Updated:

Health Tips: सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिएआंवला बहुत ही लाभदायक है. इससे आपकी त्वचा और बालों से जुड़ी सभी समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं. इसे रोज सुबह खाने से ही आपके चेहरे में कई गुना निखार बढ़ सकता है. आइए…और पढ़ें

सेहत का खजाना है यह फल, बालों और त्वचा के लिए है रामबाण, हमेशा बने रहेंगे जवान

रोज सुबह आवंला खाने के अनगिनत फायदे, स्किन करेगी ग्लो, बालों का झड़ना होगा दूर

दिल्ली: आवंला जिसे इंग्लिश में गूसबेरी भी कहा जाता है. यह न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह हमारी स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. इसके प्राकृतिक गुणों की वजह से आवंला को प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में एक खास जगह दी गई है तो चलिए जानते है आवंला कैसे  आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकता है.

त्वचा में ला देता है निखार

आवंला विटामिन-C का एक बेहतरीन स्रोत है, जो त्वचा को पोषण देता है. उसे स्वस्थ बनाए रखना है. यह त्वचा की कोशिकाओं को फिर से सक्रिय करता है तो स्किन में ग्लो लाता है. रोजाना आवंला के सेवन करने से स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आ सकती है.

झुर्रियों को करता है कम

आवंला में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को समय से पहले बुढ़ा होने से बचाती हैं. यह झुर्रियां और उम्र के अन्य निशानों को कम करने में भी मदद करता है.

पिंपल्स को करता है दूर

आवंले में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे और पिंपल को कम करने में भी मदद करते हैं. यह स्किन को साफ रखता है. यह बैक्टीरिया से सुरक्षित रखता है. आवंला का रस पिंपल पर लगाने से इनमे कमी आती है. इतना ही नहीं यह स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है. यह स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे रुकी और सुखी त्वचा को राहत मिलती है.

आवंला खाने से बालों की समस्या काफी हद तक दूर होती है. बालों का झड़ना काफी सारे लोगों की समस्या होती जा रही है. खासतौर पर सर्दियों में बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं, जिसका कारण बालों में सही न्यूट्रिशन की कमी होना. अगर आपके बाल भी झड़ते हैं तो आप भी आवंला को खा सकते हैं. आवंला में मौजूद गुण बालों का झड़ना रोकते हैं.

homelifestyle

सेहत का खजाना है यह फल, बालों और त्वचा के लिए है रामबाण, हमेशा बने रहेंगे जवान



Source link

Leave a Reply