JD Vance India Visit: पहले अक्षरधाम मंदिर, फिर ताजमहल का दीदार, यह है अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस का पूरा शेड्यूल – america vice president jd vance india visit minute by ninute schedule akshardham temple taj mahal amer fort then return


Last Updated:

JD Vance India Visit Schedule: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका और भारत लगातार अपने संबंधों को और मजबूत करने में जुटा है. पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए और अब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मोस्‍ट ट्रस्‍टेड लेफ…और पढ़ें

पहले अक्षरधाम मंदिर, फिर ताज का दीदार, अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस का शेड्यूल

अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. (फोटो: एपी)

नई दिल्‍ली. डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्‍ता दोबारा संभाली है, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की नीतियों में कुछ मौलिक बदलाव आए हैं. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के तहत न दोस्‍त को बख्‍शा और न दुश्‍मनों को छोड़ा. इसके साथ ही नए समीकरण बनाने की भी शुरुआत की गई. इन सब गतिविधियों के बीच भारत और अमेरिका अपने संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. अब अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. वह सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे भारत पहुंचेंगे. पीएम मोदी और वेंस के बीच सोमवार शाम को ही द्विपक्षीय वार्ता होगी. अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति इसके बाद जयपुर जाएंगे और फिर वहीं से आगरा भी जाएंगे. इन सबसे पहले वह अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. उनकी यात्रा का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और भारतीय मूल की उनकी पत्‍नी उषा वेंस के लिए सोमवार शाम को रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. अमेरिकी नेता के साथ बातचीत में व्यापार, टैरिफ और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे (इवान, विवेक और मीराबेल) चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पर लैंड करेंगे. वेंस का स्वागत एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जाएगा. दिल्ली के अलावा वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा. ऊपर बताए गए लोगों ने बताया कि वेंस के साथ पेंटागन और विदेश विभाग सहित कम से कम 5 सीनियर ब्‍यूरोक्रेट्स के भी आने की उम्मीद है.

अक्षरधाम मंदिर का दौरा
दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और पारंपरिक भारतीय हैंडीक्राफ्ट सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी जा सकते हैं. सोमवार को शाम 6:30 बजे मोदी वेंस की मेजबानी करेंगे, जिसमें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी. लोगों ने बताया कि मोदी के नेतृत्व में भारतीय टीम में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल होने की उम्मीद है. बातचीत के बाद पीएम मोदी वीपी वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों की डिन होस्‍ट करेंगे.

अक्षरधाम से आमेर किला और ताजमहल
वेंस और उनका परिवार सोमवार रात को ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे. लोगों ने बताया कि 22 अप्रैल को वेंस कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे, जिसमें आमेर किला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि दोपहर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में एक सभा को संबोधित करेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 23 अप्रैल की सुबह आगरा की यात्रा करेंगे. आगरा में वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे.आगरा की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद वेंस 23 अप्रैल को ही जयपुर लौटेंगे. वेंस और उनका परिवार 24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. जयपुर में वेंस परिवार आलीशान रामबाग पैलेस में ठहरेगा.

homenation

पहले अक्षरधाम मंदिर, फिर ताज का दीदार, अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस का शेड्यूल



Source link

Leave a Reply