नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार पारी खेली. पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बाबर आजम के पहले दिन फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने मोर्चा थामा और दूसरे दिन शतक ठोक डाला. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने रिजवान की मुश्किल में खेली दमदार पारी की बदौलत स्कोर 300 रन पहली पारी में 300 रन के पार पहुंचाया.
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को महज 16 रन के स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे. 114 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर कदम रखा और मैच का रुख बदल गया. साउद शकील के साथ मिलकर उन्होंने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.
मोहम्मद रिजवान ने ठोका शानदार शतक
रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. यहां मोहम्मद रिजवान ने आकर टीम को संभाला. उन्होंने साउद शकील के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर डाली. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त 21 रन पर नाबाद खेल रहे रिजवान ने दूसरे दिन शतक जमाया. लंच के बाद आते ही उन्होंने टेस्ट में अपनी दूसरी सेंचुरी ठोकी.
What a massive SIX this was by Mohammad Rizwan. Shakib Al Hasan wasn’t expecting it, what a shot #PAKvBAN #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/73IbSyld2k
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 22, 2024



