You are currently viewing Odisha Public Service Commission 2019: नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन | Odisha Civil Service exam 2019 notification released registration begins on Nov 13

Odisha Public Service Commission 2019: नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन | Odisha Civil Service exam 2019 notification released registration begins on Nov 13


Odisha Public Service Commission 2019: ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission, OPSC) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2019 (Odisha Civil Service Examination 2019) का ऑफिशियिल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्‍टूडेंट्स OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट  opsconline.gov.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन  की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हो रही है और 10 दिसंबर, 2019 तक चलेगी. उम्‍मीदवार इस डेट तक या इसके पहले तक अप्‍लाई कर सकते हैं. OPSC इस परीक्षा के माध्‍यम से  ग्रुप A और ग्रुप B सेवाओं में 153 खाली पद भरेगा.

एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक को ओडिया पढ़ने, लिखने और बोलने में भी सक्षम होना चाहिए.

आयु सीमा:
आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2019 तक 32 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

ये होगी फीस
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं ओडिशा के एससी और एसटी से संबंधित उम्मीदवार और  दिव्‍यांग व्यक्ति, जिनकी स्थायी विकलांगता 40% से कम नहीं है. उन्हें इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

FIRST PUBLISHED : November 5, 2019, 18:16 IST



Source link

Leave a Reply