You are currently viewing Cholera outbreak in Sudan: सूडान में हैजा के मामलों में बढ़ोतरी, खार्तूम में 2,729 नए मामले

Cholera outbreak in Sudan: सूडान में हैजा के मामलों में बढ़ोतरी, खार्तूम में 2,729 नए मामले


Last Updated:

सूडान में हैजा के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, खासकर खार्तूम में. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 लाख से अधिक वैक्सीन प्राप्त की हैं और जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू होगा.

सूडान में हैजा के मामलों में बढ़ोतरी, खार्तूम में 2,729 नए मामले

सूडान में हैजा का कहर.

हाइलाइट्स

  • सूडान में हैजा से एक हफ्ते में 2,729 नए मामले.
  • खार्तूम में हैजा से 172 लोगों की मौत.
  • सूडान को 29 लाख से अधिक वैक्सीन मिलीं.

Cholera outbreak in Sudan: सूडान की राजधानी खार्तूम में हैजा के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच, सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसे हैजा के टीके की 29 लाख से अधिक डोज़ प्राप्त हुई हैं. हैजा एक गंभीर बीमारी है, जो गंदे पानी या बासी खाने से फैलती है. इससे डायरिया और शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इलाज न होने पर यह जानलेवा भी हो सकता है.

शुक्रवार को एक बयान में सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “हैजा महामारी से निपटने के लिए कुल 29,05,400 वैक्सीन प्राप्त की गई हैं. यह वैक्सीन विशेष रूप से खार्तूम में फैल रहे हैजा संक्रमण को रोकने के लिए लाई गई है.”

सरकार ने बताया कि यह वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समूह (आईसीजी) नाम की संस्था ने दान की हैं. इस काम में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ ने भी मदद की है. बयान में कहा गया कि इन वैक्सीन को खार्तूम राज्य में भेजा जाएगा, जहां जल्द ही एक बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. एक साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा.

मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्य एजेंसियों और आईसीजी की साझेदारी के जरिए अक्टूबर 2023 से अब तक, सूडान को 1.69 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ मिल चुकी हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में, सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि खार्तूम में हैजा से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. मई महीने में ही खार्तूम में कम से कम 2,500 लोग हैजा से पीड़ित हुए हैं.  मंगलवार को मंत्रालय ने बताया कि एक हफ्ते में 2,729 नए संक्रमण के मामले सामने आए और 172 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा बैठे.

गैर-सरकारी चिकित्सा सहायता समूह डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, खार्तूम राज्य में बिजली और पानी की सेवाएं बार-बार बंद हो रही हैं. जब बिजली और साफ पानी नहीं मिलता है तो लोग गंदे पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे हैजा जैसी महामारी फैलती है.

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

सूडान में हैजा के मामलों में बढ़ोतरी, खार्तूम में 2,729 नए मामले



Source link

Leave a Reply