Vastu Tips For Horse Photo : आपने कई बार घरों या दफ्तरों में दौड़ते घोड़ों की फोटो देखी होगी. कई लोग इसे सिर्फ सजावट का हिस्सा मानते हैं, लेकिन वास्तु और ज्योतिष की नजर से देखें तो घोड़े की तस्वीर एक खास मतलब रखती है. खासकर जब बात “एम्प्लीफायर टेक्निक” की हो, तो घोड़े की फोटो बहुत असरदार मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि घोड़ा किस तत्व से जुड़ा होता है? कौन सी दिशा में इसकी फोटो लगाई जाए? और इससे किस तरह के फायदे मिल सकते हैं? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
वास्तु और एस्ट्रोलॉजी की मानें तो घोड़ा जल तत्व यानी पानी से जुड़ा हुआ होता है. जल का काम है बहना, गति देना और जीवन में लचीलापन बनाए रखना. जब किसी जगह पर घोड़े की तस्वीर लगाई जाती है, तो वहां पर मौजूद ऊर्जा को गति मिलती है.
कौन सी फोटो असर करती है?
सिर्फ कोई भी घोड़े की फोटो लगा देने से फायदा नहीं होगा. खास ध्यान रखना चाहिए कि घोड़े दौड़ते हुए हों, पीछे की तरफ ना मुड़ रहे हों, और संख्या में सात हों. सात दौड़ते घोड़े ऊर्जा, सफलता और तेजी के प्रतीक माने जाते हैं. इसके अलावा फोटो में सूरज या प्रकाश की झलक होना और घोड़ों का चेहरा सीधा सामने होना भी सकारात्मक असर देता है.
घोड़े की फोटो को दक्षिण दिशा में लगाना अच्छा माना जाता है, खासकर तब जब पहचान, नाम और शोहरत से जुड़ा कोई काम हो. वहीं, अगर करियर में तरक्की चाहिए तो इसे उत्तर दिशा में लगाना भी फायदेमंद होता है.
हालांकि, हर घर या ऑफिस की बनावट अलग होती है, इसलिए इससे जुड़ी दिशा का चुनाव व्यक्ति की कुंडली, जगह की ऊर्जा और लक्ष्य पर भी निर्भर करता है.



