You are currently viewing Is Expired Medicine Harmful Doctor Explains Risks | जानिए एक्सपायरी डेट के बाद दवा क्यों नहीं लेनी चाहिए

Is Expired Medicine Harmful Doctor Explains Risks | जानिए एक्सपायरी डेट के बाद दवा क्यों नहीं लेनी चाहिए


Last Updated:

Expired Medicine Side Effects: दवाओं की एक्सपायरी डेट चेक करना जरूरी है, क्योंकि एक्सपायर्ड दवाएं असरहीन या खतरनाक हो सकती हैं. एक्सपायर्ड एंटीबायोटिक्स और हार्ट दवाएं उल्टा असर कर सकती हैं. ऐसे में दवाओं को ले…और पढ़ें

एक्सपायरी डेट के बाद दवा क्यों नहीं खानी चाहिए? अगर गलती से खा ली तो क्या होगा

एक्सपायरी डेट के बाद दवाएं बेअसर होने लगती हैं.

हाइलाइट्स

  • एक्सपायरी डेट के बाद दवाएं असरहीन या खतरनाक हो सकती हैं.
  • एक्सपायर्ड एंटीबायोटिक्स और हार्ट दवाएं उल्टा असर कर सकती हैं.
  • एक्सपायर्ड दवा से उल्टी, चक्कर और एलर्जी की समस्या हो सकती है.

Expired Medicine Risks: दवाओं की एक एक्सपायरी डेट होती है और उस डेट के बाद दवा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. हर दवा की पैकेट या बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखी जाती है और सभी को दवा खरीदते वक्त यह तारीख जरूर चेक करनी चाहिए. दवा की एक्सपायरी डेट दवा निर्माता कंपनी तय करती है. माना जाता है कि इस डेट के बाद बाद दवा का असर खत्म होने लगता है और इसमें केमिकल चेंजेस होने लगते हैं. जरूरी नहीं कि दवा एक्सपायर होने के तुरंत बाद जहरीली हो जाए, लेकिन एक्सपायर्ड दवा खाने से तबीयत बिगड़ सकती है. डॉक्टर से जानेंगे कि एक्सपायर्ड दवा खाने से क्या परेशानियां हो सकती हैं.

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ. राकेश गुप्ता ने News18 को बताया कि एक्सपायरी डेट के बाद दवाएं डीग्रेड होने लगती हैं और इनके अंदर मौजूद एक्टिव तत्व कमजोर होने लगते हैं. कई बार तो एक्सपायरी डेट के बाद दवाओं में कंटामिनेशन भी हो जाता है, जिससे ये सेहत के लिए खतरनाक हो जाती हैं. खासकर एंटीबायोटिक्स और हार्ट या शुगर की दवाएं अगर एक्सपायर हो जाएं, तो इनका असर उल्टा पड़ सकता है. एक्सपायर्ड दवाएं नुकसानदायक हो सकती हैं, क्योंकि इससे शरीर पर कोई असर न होना या गलत असर दोनों की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है.

एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ एक्सपायर्ड दवाएं सिर्फ असर करना बंद कर देती हैं, जिससे बीमारी ठीक नहीं होती है. कुछ मामलों में रासायनिक बदलावों के कारण ये दवाएं जहरीली भी बन सकती हैं और लिवर, किडनी या आंतों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर इसका असर ज्यादा खतरनाक हो सकता है. अगर आपने गलती से एक्सपायर्ड दवा खा ली है और किसी तरह की परेशानी जैसे उल्टी, चक्कर, एलर्जी या सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कुछ मामलों में एक्सपायर्ड दवा से नुकसान नहीं होता है, लेकिन कई बार इसके गंभीर लक्षण हो सकते हैं.

कई बार हम दवा लेते समय उसकी तारीख चेक नहीं करते, जो एक बड़ी लापरवाही हो सकती है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार किसी भी दवा को लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखनी चाहिए. पुरानी दवाएं घर में इकट्ठा न करें और समय-समय पर उन्हें छांटकर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दें, ताकि गलती से किसी के सेवन में न आ जाएं. दवाओं को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें. कुछ दवाएं फ्रिज में रखने की जरूरत होती है और उनके लेबल पर ऐसा लिखा होता है. सही तापमान पर दवा रखने से उनकी एक्सपायरी डेट तक असर बना रहता है. दवा की शीशी को खुला न छोड़ें और हमेशा मूल पैकेजिंग में रखें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

एक्सपायरी डेट के बाद दवा क्यों नहीं खानी चाहिए? अगर गलती से खा ली तो क्या होगा



Source link

Leave a Reply