Last Updated:
Tea and Samosa: चाय के साथ समोसा खाने का ट्रेंड सालों से चल रहा है, लेकिन यह कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. समोसा में कैलोरी और फैट ज्यादा होता है, जिससे पेट की सेहत गड़बड़ा सकती है.
चाय के साथ कभी-कभार समोसा खा सकते हैं, लेकिन रोज ऐसा न करें.
हाइलाइट्स
- समोसा में उच्च वसा और कैलोरी होती है, जो पाचन में समस्या पैदा कर सकती है.
- चाय और समोसा का कॉम्बिनेशन डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक है.
- समोसा और चाय के कॉम्बिनेशन से गैस, अपच, एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
Chai and Samosa Combination: चाय के साथ समोसा खाना अधिकतर लोगों को पसंद है. हर जगह आपको चाय और समोसा का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएगा. समोसा चटपटा होता है, जबकि चाय मीठी होती है. ऐसे में दोनों का टेस्ट लोगों को खूब लुभाता है. चाय के साथ समोसा खाने का जो आनंद है, वह किसी और चीज में नहीं मिलता है. आपने भी कई बार इन चीजों का स्वाद चखा होगा. क्या चाय के साथ समोसा खाना सेहत के लिए ठीक है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं होता है. आपको बताएंगे कि चाय के साथ समोसा खाना चाहिए या नहीं.
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो चाय और समोसा खाने से बचें. समोसा में हाई फैट और हाई कैलोरी होती है, जो शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा करने में मदद करती है. इससे वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है. अगर आप अपना वजन नियंत्रित रखना चाहते हैं, तो चाय के साथ समोसा खाना आपके लिए उचित विकल्प नहीं हो सकता है. समोसा और चाय शुगर लेवल पर भी असर डाल सकती है. समोसा में अत्यधिक तेल और मैदा का इस्तेमाल होता है, जिससे शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. जिन लोगों को डायबिटीज है, वे चाय के साथ समोसा खाने से बचें. इससे परेशानी हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें



