दरअसल, घुटनों से आवाज आने का एक बड़ा कारण जोड़ों के बीच मौजूद सायनोवियल फ्लूइड में बदलाव हो सकता है. यह एक तरह का लुब्रिकेशन होता है जो जोड़ों को स्मूद मूवमेंट देता है. अगर इसमें गैस जमा हो जाए या फ्लूइड की मात्रा कम हो जाए, तो हड्डियों के रगड़ने से ऐसी आवाजें आने लगती हैं. इसके अलावा, विटामिन D, कैल्शियम और कोलेजन की कमी भी घुटनों की मजबूती को प्रभावित करती है, जिससे आवाज आने लगती है और कई बार हल्का दर्द भी महसूस होता है.
अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो सबसे पहले अपने डाइट पर ध्यान देना जरूरी है. अपनी रोजमर्रा की खाने की प्लेट में कैल्शियम से भरपूर चीजें जैसे दूध, पनीर, दही, तिल, बादाम और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें. विटामिन D के लिए सुबह की धूप में कम से कम 15–20 मिनट बिताएं, जिससे शरीर को नेचुरल सोर्स से यह विटामिन मिल सके. अगर धूप नहीं मिलती या शरीर में इसकी कमी ज्यादा है, तो डॉक्टर की सलाह से सप्लिमेंट्स लेना फायदेमंद हो सकता है.
कोलेजन को बढ़ाने के लिए हड्डी का सूप (Bone Broth), आंवला, अखरोट, और विटामिन C युक्त फल जैसे संतरा और नींबू खाना बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा, हल्की एक्सरसाइज और योग करना भी घुटनों को मजबूत बनाता है. खासकर “वज्रासन”, “त्रिकोणासन” और “ताड़ासन” जैसे योग आसन हड्डियों की मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. रोजाना 30 मिनट की वॉक या सीढ़ी चढ़ने जैसे हल्के व्यायाम भी इस समस्या से राहत दिला सकते हैं.



