Agency:एजेंसियां
Last Updated:
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सीरिया में बमबारी से अमेरिका में हड़कंप मच गया है. ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें ‘पागल’ तक कह दिया. व्हाइट हाउस को आशंका है कि नेतन्याहू की हरकतें अमेरिकी रणनी…और पढ़ें
बेंजामिन नेतन्याहू-File Photo
हाइलाइट्स
- नेतन्याहू की बमबारी से सीरिया संकट और गहराया, व्हाइट हाउस ने जताई गंभीर चिंता.
- व्हाइट हाउस अधिकारी बोले- नेतन्याहू रोज नया बवाल करते, ट्रंप खुद कॉल कर चुके.
- कहा- इजरायली प्रधानमंत्री की हरकतें अमेरिकी रणनीति को खतरे में डालती हैं.
रिपोर्ट में छह अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इजरायल की हालिया सैन्य कार्रवाइयों ने सीरिया संकट को और जटिल बना दिया है. ट्रंप प्रशासन ने भले ही सार्वजनिक रूप से नेतन्याहू की आलोचना नहीं की, लेकिन अंदर ही अंदर असहमति गहराती जा रही है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा, हर दिन कोई नया बवाल हो जाता है. व्हाइट हाउस इस ‘डेली ड्रामा’ से तंग आ चुका है. गाजा में एक चर्च पर इजरायली बमबारी के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद नेतन्याहू को फोन कर स्पष्टीकरण मांगा. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नेतन्याहू की तुलना ऐसे बच्चे से की जो किसी की बात नहीं सुनता और अपनी मनमानी करता है.
क्यों किया हमला
यह विवाद तब और गहरा गया जब इजरायल ने सीरिया के सुवैदा इलाके में टैंकों के काफिले पर बमबारी की. इजरायल का दावा है कि सीरियाई सेना डिमिलिट्राइज्ड जोन में घुस आई थी और उसने ड्रूज समुदाय पर हमला किया था. सीरिया ने इस आरोप को खारिज कर दिया. माना जा रहा है कि नेतन्याहू के इस रवैये से अमेरिका और इजरायल के बीच रिश्तों में तनाव नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें



