Last Updated:
Donald Trump Cap Controversy: अप्रैल 2025 से ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट पर ‘ट्रंप 2028’ हैट और टी-शर्ट बिक रहे हैं. उनके बेटे एरिक ट्रंप ने इस हैट को पहने हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. जिसके बाद इस…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप की टोपी पॉलिटिक्स. अप्रैल 2025 से ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट पर ‘ट्रंप 2028’ हैट और टी-शर्ट बिक रहे हैं. ये लाल रंग की हैट लगभग 4200 रुपये में बिक रही है. ये ‘मेक ए स्टेटमेंट’ और ‘मेड इन अमेरिका’ जैसे नारों के साथ बेची जा रही हैं. यहां तक कि एक टी-शर्ट पर ‘ट्रंप 2028 रूल्स रीराइट’ लिखा है, जिसका मतलब है नियमों को फिर से लिखें. उनके बेटे एरिक ट्रंप ने इस हैट को पहने हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. जिसके बाद इसके पीछे के इरादों पर चर्चा हो रही है.
अमेरिकी संविधान क्या कहता है?
क्या है डोनाल्ड ट्रंप के दिल में?
ट्रंप और उनके समर्थक इस सीमा को चुनौती देने की बात करते हैं. मार्च 2025 में ट्रंप ने NBC न्यूज से बातचीत में कहा था कि तीसरे कार्यकाल के बारे में वे मजाक नहीं कर रहे और कुछ तरीके हैं, जिनसे यह संभव हो सकता है. एक संभावित तरीका माना जाता है कि ट्रंप 2028 में उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वांस के साथ चुनाव लड़ें और अगर वे जीतकर इस्तीफा दे दें, तो ट्रंप राष्ट्रपति बन सकते हैं. वहीं कुछ लोग ये भी कहते हैं कि ट्रंप के दो कार्यकाल (2017-2021 और 2025-2029) लगातार नहीं हैं, इसलिए वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि कानूनी विशेषज्ञ इसे असंवैधानिक मानते हैं, क्योंकि नियम चुनाव की सीमा तय करता है, चाहे कार्यकाल लगातार हों या नहीं. अगर संविधान बदलना हो, तो कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत और 50 में से 38 राज्यों की मंजूरी चाहिए, जो ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पास नहीं है. हालांकि ट्रंप की विवादित छवि की वजह से वैकल्पिक रास्तों से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
व्लादिमीर पुतिन के रास्ते पर तो नहीं ट्रंप?
हालांकि अमेरिका में ऐसा करना ट्रंप के लिए आसान नहीं होगा. वैसे भी कई बार ऐसी स्ट्रैटजी उनकी ब्रांडिंग का हिस्सा होती है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मजाक कह रहे हैं लेकि कुछ लोग इसे संवैधानिक खतरे के रूप में देखते हैं.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें



