You are currently viewing Donald Trump | Donald Trump Cap Controversy: अमेरिका में ‘पुतिन वाला प्लान’लाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? टोपी पर लिखा ‘Trump 2028’, क्या है इशारा?

Donald Trump | Donald Trump Cap Controversy: अमेरिका में ‘पुतिन वाला प्लान’लाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? टोपी पर लिखा ‘Trump 2028’, क्या है इशारा?


Last Updated:

Donald Trump Cap Controversy: अप्रैल 2025 से ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट पर ‘ट्रंप 2028’ हैट और टी-शर्ट बिक रहे हैं. उनके बेटे एरिक ट्रंप ने इस हैट को पहने हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. जिसके बाद इस…और पढ़ें

यूएस में 'पुतिन वाला प्लान' लाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या है Trump 2028?डोनाल्ड ट्रंप की टोपी पॉलिटिक्स.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोई कदम यूं ही नहीं होता. उनकी हर एक चाल या तो अपने विरोधियों को परेशान करने या फिर अपने समर्थकों को बढ़ावा देने की होती है. यही वजह है कि उनकी लाल टोपियां भी मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती हैं. एक बार फिर इनकी चर्चा तब होने लगी, जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूरोपियन नेताओं को अपनी टोपियां दिखाईं. खासतौर से लोगों की नजर ‘ट्रंप 2028’ वाली हैट पर टिक गई.

अप्रैल 2025 से ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट पर ‘ट्रंप 2028’ हैट और टी-शर्ट बिक रहे हैं. ये लाल रंग की हैट लगभग 4200 रुपये में बिक रही है. ये ‘मेक ए स्टेटमेंट’ और ‘मेड इन अमेरिका’ जैसे नारों के साथ बेची जा रही हैं. यहां तक कि एक टी-शर्ट पर ‘ट्रंप 2028 रूल्स रीराइट’ लिखा है, जिसका मतलब है नियमों को फिर से लिखें. उनके बेटे एरिक ट्रंप ने इस हैट को पहने हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. जिसके बाद इसके पीछे के इरादों पर चर्चा हो रही है.

अमेरिकी संविधान क्या कहता है?

वैसे तो अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन साफ कहता है कि कोई व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति के लिए चुना नहीं जा सकता. डोनाल्ड ट्रंप, जो 2016 और 2024 में जीते, अब नियमों के मुताबिक साल 2028 में तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकते. अमेरिका में यह संशोधन 1951 में फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के चार कार्यकालों के बाद लागू हुआ था. उन्होंने 1933 से 1945 तक राष्ट्रपति पद संभाला था क्योंकि उस समय दो कार्यकाल की सीमा कानून में नहीं थी, लेकिन रूजवेल्ट की लंबी अवधि के बाद यह नियम बनाया गया ताकि सत्ता का केंद्रीकरण रोका जा सके.

क्या है डोनाल्ड ट्रंप के दिल में?

ट्रंप और उनके समर्थक इस सीमा को चुनौती देने की बात करते हैं. मार्च 2025 में ट्रंप ने NBC न्यूज से बातचीत में कहा था कि तीसरे कार्यकाल के बारे में वे मजाक नहीं कर रहे और कुछ तरीके हैं, जिनसे यह संभव हो सकता है. एक संभावित तरीका माना जाता है कि ट्रंप 2028 में उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वांस के साथ चुनाव लड़ें और अगर वे जीतकर इस्तीफा दे दें, तो ट्रंप राष्ट्रपति बन सकते हैं. वहीं कुछ लोग ये भी कहते हैं कि ट्रंप के दो कार्यकाल (2017-2021 और 2025-2029) लगातार नहीं हैं, इसलिए वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि कानूनी विशेषज्ञ इसे असंवैधानिक मानते हैं, क्योंकि नियम चुनाव की सीमा तय करता है, चाहे कार्यकाल लगातार हों या नहीं. अगर संविधान बदलना हो, तो कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत और 50 में से 38 राज्यों की मंजूरी चाहिए, जो ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पास नहीं है. हालांकि ट्रंप की विवादित छवि की वजह से वैकल्पिक रास्तों से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

व्लादिमीर पुतिन के रास्ते पर तो नहीं ट्रंप?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कुछ ऐसा ही किया था, जब उनके पास राष्ट्रपति रहने का विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने रूस के संविधान के अनुच्छेद 81(3) के उस प्रावधान को बदला था, जिसमें कोई व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल से अधिक समय तक राष्ट्रपति नहीं रह सकता. 2020 के संशोधनों ने इस नियम से ‘लगातार’ शब्द को हटा दिया और पुतिन के पिछले कार्यकालों को शून्य कर दिया. इससे पुतिन को 2024 और 2030 में दो और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति मिली और वे 2036 तक सत्ता में रह सकते हैं.

हालांकि अमेरिका में ऐसा करना ट्रंप के लिए आसान नहीं होगा. वैसे भी कई बार ऐसी स्ट्रैटजी उनकी ब्रांडिंग का हिस्सा होती है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मजाक कह रहे हैं लेकि कुछ लोग इसे संवैधानिक खतरे के रूप में देखते हैं.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

यूएस में ‘पुतिन वाला प्लान’ लाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या है Trump 2028?



Source link

Leave a Reply