Last Updated:
Trump Zelensky Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत हो रही है. ट्रंप ने सुरक्षा गारंटियों पर गोलमोल जवाब दिया. जेलेंस्की ने अमेरिका से हथियार खरीदने की संभावना जताई.
ट्रंप और जेलेंस्की की आज दूसरी बार मुलाकात हुई. ट्रंप ने कहा कि हम आपको शायद आज ही इसके बारे में बता देंगे. हम सात महान देशों के महान नेताओं से भी मिल रहे हैं और हम इस बारे में बात करेंगे. वे सभी इसमें शामिल होंगे जिससे बहुत मदद मिलेगी. इसी बीच एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि वो यूक्रेन को कितने पैसे और हथियार देने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने फिर से जो बाइडेन प्रशासन को इस युद्ध का दोषी मढ़ते हुए अपनी बात कही. दावा किया गया कि अगर वह 2023 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के समय सत्ता में होते तो यह युद्ध नहीं होता. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के पास यूरोपीय देशों और अन्य वित्तपोषित कार्यक्रमों की मदद से अमेरिका से हथियार खरीदने की संभावना है. उन्होंने कहा कि देश की सेना को मजबूत करना और यूक्रेन को फिर से हथियारबंद करना बहुत महत्वपूर्ण है. हमें इसकी बहुत जरूरत है.
डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा, मैंने अभी राष्ट्रपति पुतिन से इनडायरेक्टली से बात की है और आज इन बैठकों के बाद हम एक फोन कॉल करेंगे और हो सकता है कि हम त्रिपक्षीय बातचीत भी करें या न करें. ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि पुतिन ‘मेरी कॉल का इंतजार कर रहे हैं जब हम इस बैठक को खत्म करेंगे’.
पुतिन नहीं मानें तो क्या?
ट्रंप ने इस सवाल पर कहा कि रूसी राष्ट्रपति युद्ध को खत्म करना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन जल्द ही शांति देखेगा. लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं. मैं राष्ट्रपति को जानता हूं, मुझे विश्वास है कि व्लादिमीर पुतिन इसे खत्म होते देखना चाहते हैं. जब पूछा गया कि अगर रूस 30 दिन के संघर्षविराम या किसी भी प्रकार के संघर्षविराम पर सहमत नहीं होता तो क्या गंभीर परिणाम होंगे, ट्रंप ने उत्तर दिया, मुझे नहीं लगता कि आपको संघर्षविराम की जरूरत है.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें



